सुलतानपुर: भूमि विवाद को लेकर सुलतानपुर-अयोध्या सीमा पर भीषण संघर्ष हो गया, जिसमें इलाज के दौरान एक वृद्ध की मौत हो गई. मामले पर कार्रवाई करते हुए दोनों जनपद की पुलिस मौके पर पहुंची और 6 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके पास से हथियार बरामद कर लिए हैं.
पढ़ें पूरा मामला
बीते 2 जून को बल्दीराय थाना क्षेत्र के परसौली गांव में जमीन कब्जेदारी को लेकर भीषण खूनी संघर्ष हुआ था. विवाद में छह लोग घायल हुए थे, जिसमें एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना के दौरान कई बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस बाबत एसपी शिवहरि मीणा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अखिलेश सिंह को सख्त निर्देश दिया था. इसी के तहत पुलिस टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.
बल्दीराय थाना क्षेत्र के परसौली गांव में कुंवर सिंह और प्रदीप सिंह के बीच जमीनी विवाद को लेकर संघर्ष हो गया था, जिसमें कुंवर सिंह की मौत हो गई थी. हत्या का अभियोग पंजीकृत करके छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-विजयमल, सीओ बल्दीराय