सुलतानपुर: जिले में योगी सरकार के राशन वितरण का काम समय से और व्यवस्थित ढंग से कराने के निर्देश अफसरों की लापरवाही से पहले ही दिन धड़ाम हो गई. राशन बांटने के लिए ई-पॉश मशीनों का बेहर ढंग से संचालन नहीं हो पाया. जिससे गरीबी रेखा और इससे नीचे के परिवार भोजन जुटाने के लिए सरकारी दुकानों के बाहर शुक्रवार को घंटों कतारबद्ध रहे.
इंतजार करते रहे उपभोक्ता
लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार ने पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को समय से राशन वितरण करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए रोस्टर में भी बदलाव कर दिया गया है. हर महीने की 5 तारीख से जो राशन का वितरण होता रहा है उसमें परिवर्तन करते हुए 1 मई से ही गेहूं, चावल देने का फरमान जारी हुआ है, लेकिन अधिकारियों की दूरदर्शिता के चलते ई पॉश मशीन का बेहतर संचालन नहीं किया जा सका. बड़े पैमाने पर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता, कोटेदार के जरिए मशीनों के पास पहुंचे, लेकिन सर्वर के अभाव में घंटों भूखे-प्यासे इंतजार करते रहे और आखिरकार बैरंग लौट गए.
कार्ड धारकों ने बताया कि वह सुबह से खड़े हुए हैं, राशन नहीं मिल रहा है, सर्वर खराब बताया जा रहा है, लेकिन सही जानकारी देने को कोई भी अभी तक आगे नहीं आया है. ऐसे में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह ने कहा कि समस्या को संज्ञान में लिया गया है. दोपहर से शाम तक इस खराबी को दूर कर लिया जाएगा.