सुलतानपुर: जिले के हलियापुर थाने में एक युवक न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है. पीड़ित का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. योगी सरकार की तमाम सख्ती महज कागजों में दिख रही है.
पीड़ित ने लगाया ये आरोप
हलियापुर के कांपा निवासी पीड़ित भोलानाथ निषाद ने बताया, "हमारा पुराना मकान है, जिसमें तीन पीढ़ी से हम रह रहे हैं. सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना मिली है, जिस पर घर बनवाने का काम चल रहा था. 3 फुट की दीवार खड़ी हो गई है, लेकिन दबंग आगे का निर्माण नहीं होने दे रहे हैं. थाने पर जाने पर पुलिस वाले भगा देते हैं. हमारी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. माफिया पवन कहते हैं कि थाना मैनेज है. वह मकान हमारा बनने नहीं दे रहे हैं."
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का सख्त निर्देश है कि थानों पर फरियादियों की समस्याएं सुनी जाए और उनका त्वरित निदान किया जाए. आने वाली शिकायतों में शत-प्रतिशत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जाए, लेकिन बिचौलिए और दलाल इस कदर सक्रिय हैं कि फरियादियों की पहुंच थानों तक होने नहीं दे रहे हैं. थाने और कोतवाली मैनेज होने की बातें सामने आ रही है.
इसे भी पढ़ें- काशी महाकाल एक्सप्रेस पहुंची कानपुर सेंट्रल, सांसद पचौरी ने दिखाई हरी झंडी
पीड़ित शख्स की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक