कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के चंद घंटों के बाद ही खाकी का विशेष सम्मान समारोह आयोजित हुआ. इस समारोह में महिलाओं ने पुष्प वर्षा की और आरती उतारी. लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने का आवाहन किया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों को गमछा देकर कोरोना वायरस से बचने का संकल्प दिलाया गया.
पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की तरफ से शहर के शाहगंज चौकी के सामने पुलिसकर्मियों को मंगलवार को आमंत्रित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और नगर पालिका के कर्मचारी शामिल हुए. इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए.
नागरिकों ने क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला, नगर कोतवाल ओमवीर सिंह, शाहगंज चौकी प्रभारी प्रभा कांत तिवारी समेत बड़ी संख्या में आरक्षी व होमगार्डों को माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया.
पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी, चिकित्सक, सफाई कर्मचारी, पुलिस और पत्रकार लॉकडाउन के अग्रणी सेवक हैं. मंगलवार को घोषणा के दौरान प्रधानमंत्री ने इनका स्वागत अभिनंदन करने के लिए कहा था, जिसके क्रम में हम लोगों ने इन्हें आमंत्रित किया है.
सुलतानपुर: बीजेपी विधायक ही उड़ा रहे लॉकडाउन की धज्जियां
प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया है. महिलाओं ने आरती उतार कर उनसे नागरिकों की सुरक्षा का वादा लिया है. इस दौरान क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को भी आमंत्रित कर उन्हें राशन किट प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि जो हमारी जान की सुरक्षा कर रहे हैं, हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उनका अभिनंदन करें.