सुलतानपुरः जंगली सूअर के हमले में बुधवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर सूअर को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मौके पर पहुंची है. जांच पड़ताल की जा रही है. प्रकरण गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सिरवारा गांव से जुड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः चिकित्सा अधीक्षक हटे, एएनएम पर गिरी गाज और मुन्ना भाइयों का हॉस्पिटल सील
घटना से गांव में अफरा-तफरी
घटना से गांव में अफरा-तफरी की स्थिति देखी जा रही है. मृतक रामचंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं 2 अन्य घायल समर बहादुर पुत्र वेदांती सिंह व शैलेंद्र पुत्र हनुमान सिंह को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची है. थानाध्यक्ष श्याम बहादुर पांडेय का कहना है कि जंगली सूअर के हमले से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है.