ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर से टकराई कार, पिता की मौत, मां और बेटा लखनऊ रेफर - अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी

सुलतानपुर में एक कार खड़े हुए ट्रेलर से टकरा गई. यह सड़क हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ. इसमें एक शख्स की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए.

one died when car hits trailer on purvanchal express way in sultanpur
one died when car hits trailer on purvanchal express way in sultanpur
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:35 PM IST

सुल्तानपुर: जिले में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर में कार घुसने के कारण हादसा हो गया. ये परिवार सैर सपाटे के लिए कार से दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा हो गया. इसमें पिता की मौत हो गयी जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया.

सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसड़ा गांव के पास हुआ हादसा
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसड़ा गांव के पास हुआ हादसा
ये सड़क हादसा सुल्तानपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ. यहां पर आजमगढ़ जिले की कोतवाली देवगांव अंतर्गत लालगंज बाजार निवासी अनूप कुमार गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसड़ा गांव के निकट i20 कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी. बताया जा रहा है कि ट्रेलर उस समय निर्माण कार्य की सामग्री लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही जयसिंहपुर थाना अध्यक्ष हीरा सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे.

इस सड़क हादसे में अनूप कुमार गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता निवासी आजमगढ़ की मौके पर मौत हो गई. उनकी पत्नी और बेटे को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया. वहीं निर्माणाधीन सिक्स लेन से क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने हटा दिया. हादसा उस समय हुआ, जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का निरीक्षण होने वाला था.

ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के इंजीनियर एसके पांड्या का कहना है कि अभी शुभारंभ नहीं हुआ है. जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में अभी यहां से गुजरना सुरक्षित नहीं है. कई स्थानों पर पुल का निर्माण भी अधूरा है.

सुल्तानपुर: जिले में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़े ट्रेलर में कार घुसने के कारण हादसा हो गया. ये परिवार सैर सपाटे के लिए कार से दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हादसा हो गया. इसमें पिता की मौत हो गयी जबकि मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया.

सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसड़ा गांव के पास हुआ हादसा
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसड़ा गांव के पास हुआ हादसा
ये सड़क हादसा सुल्तानपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुआ. यहां पर आजमगढ़ जिले की कोतवाली देवगांव अंतर्गत लालगंज बाजार निवासी अनूप कुमार गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसड़ा गांव के निकट i20 कार अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रेलर में जा घुसी. बताया जा रहा है कि ट्रेलर उस समय निर्माण कार्य की सामग्री लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर खड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही जयसिंहपुर थाना अध्यक्ष हीरा सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे.

इस सड़क हादसे में अनूप कुमार गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता निवासी आजमगढ़ की मौके पर मौत हो गई. उनकी पत्नी और बेटे को गंभीर स्थिति में लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया. वहीं निर्माणाधीन सिक्स लेन से क्षतिग्रस्त वाहन को पुलिस ने हटा दिया. हादसा उस समय हुआ, जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का निरीक्षण होने वाला था.

ये भी पढ़ें- 'UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या'


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के इंजीनियर एसके पांड्या का कहना है कि अभी शुभारंभ नहीं हुआ है. जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में अभी यहां से गुजरना सुरक्षित नहीं है. कई स्थानों पर पुल का निर्माण भी अधूरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.