ETV Bharat / state

सुलतानपुर: फर्जी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार बरामद, चालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट वाली इनोवा कार को पकड़ा है. इसके साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

author img

By

Published : May 24, 2020, 6:59 AM IST

सुलतानपुर
फर्जी नंबर प्लेेट लगी कार बरामद

सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार बरामद किया है. इसके साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है. लंभुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इनोवा गाड़ी ले जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस उप निरीक्षक सुभाष चंद्र दूबे फोर्स के साथ चौकिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट घाटमपुर दक्षिणी गांव के मोड़ के पास पहुंचे.

पुलिस ने देखा कि सामने से एक कार आ रही है. उसे रोककर जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो पता चला कि गाड़ी पर लिखा नंबर फर्जी है. फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी अवधेश दूबे पुत्र राजदेव दूबे निवासी ग्राम तेरयें कोतवाली लंभुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. सुनवाई के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

सुलतानपुर: लंभुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी नंबर प्लेट लगी लग्जरी कार बरामद किया है. इसके साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अभियान चला रही है. लंभुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इनोवा गाड़ी ले जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस उप निरीक्षक सुभाष चंद्र दूबे फोर्स के साथ चौकिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के निकट घाटमपुर दक्षिणी गांव के मोड़ के पास पहुंचे.

पुलिस ने देखा कि सामने से एक कार आ रही है. उसे रोककर जब पुलिस ने तलाशी शुरू की तो पता चला कि गाड़ी पर लिखा नंबर फर्जी है. फर्जी नंबर प्लेट लगी इनोवा गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी अवधेश दूबे पुत्र राजदेव दूबे निवासी ग्राम तेरयें कोतवाली लंभुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. सुनवाई के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.