सुल्तानपुर : दो गज जमीन की चाह में छोटे भाई ने अपने ही वृद्ध भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध में छोटे भाई के बेटे और बेटी ने भी बराबर साथ दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही भाई और उसके बच्चों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के बाहउद्दीनपुर गांव का है, जहां रहने वाले शिव प्रसाद निषाद और हरि प्रसाद निषाद के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार की रात करीब 1:00 बजे शिव प्रसाद बाहर शौच के लिए गया था, जहां उसके उपर पड़ोसी हरिप्रसाद उसके बेटे बृजेश ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर जब शिवप्रसाद के परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो शिव प्रसाद को गम्भीर हालत में पड़ा पाया. आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लंभुआ के क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर सगे भाई भतीजा और भतीजी पर हमला कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा था. इसी संबंध में पहले भी लंभुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और साथ ही गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है, जिससे आगे कोई विवाद न हो.