सुलतानपुर : जिले के बंधुआ कला थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरी गांव का मामला है. अनिल मिश्रा और शिवसागर मिश्रा दोनों सगे भाई हैं. पिता देवीशंकर ने दोनों भाइयों के लिए अगल-बगल रहने की व्यवस्था की है. मंगलवार की शाम बारिश का पानी घर में भर गया, जिसे लेकर शिव सागर के पुत्र आकाश नाली साफ करने लगे. इस दौरान आकाश के चाचा अनिल ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ. इसी बीच भतीजे आकाश ने चाचा अनिल को गोलियों से लहूलुहान कर दिया. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी अनिल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.
पुलिस ने दी जानकारी
इस बारे में पुलिस का कहना है कि नाली साफ करने के विवाद में चाचा-भतीजा आमने-सामने आ गए थे. भतीजे ने चाचा को उनके जांघ में गोली मार दी है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम प्रयास कर रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - अब अधिकतम 25 लोगों की मौजूदगी में ही होगी शादी, यूपी सरकार का नया आदेश जारी