सुलतानपुर: बार एसोसिएशन चुनाव में नागेंद्र सिंह ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. दरअसल, जिला एवं सत्र न्यायालय में कोविड-19 संक्रमितों के मिलने के बाद इसे सील कर दिया गया था. इसी वजह से मतदान और मतगणना शहर के खुर्शीद क्लब मैदान में कराई गई. सुबह 10 बजे से विशेष सुरक्षा घेरे में रहे मतगणना स्थल में दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा. दरअसल 17 पदों के लिए 49 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें ऑडिटर पद पर सदा शिव तिवारी, सह सचिव पुस्तकालय पर गिरजा शंकर तिवारी, वरिष्ठ कार्यकारिणी के चार सदस्य इंद्रपाल वर्मा, तेज बहादुर सिंह, राम निहाल सिंह, राम प्रकाश द्विवेदी निर्विरोध निर्वाचित हुए.
अध्यक्ष पद पर नागेंद्र कुमार सिंह ने 543 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी द्वारिका प्रसाद द्विवेदी को 102 मतों से पराजित किया. तीसरे नंबर पर 140 मत पाकर अयूब उल्ला खां रहे. वहीं महासचिव पद पर राकेश श्रीवास्तव ने 470 मत हासिल किए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हेमंत कुमार मिश्रा को 50 वोटों से पराजित किया. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 454 मत पाए इंद्र कुमार शुक्ला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजमणि वर्मा को 26 वोटों से हराया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर मानवेंद्र प्रताप शुक्ला ने 557 मत पाकर निकटतम प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह को 192 मतों से पराजित किया.
मतगणना के बाद नवनिर्वाचित विजेता अध्यक्ष व सचिव को फूल-माला पहनाकर स्वागत स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा कि वे हर अधिवक्ता के स्वाभिमान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ेंगे. लॉकडाउन और अर्थयुग में युवा अधिवक्ताओं के लिए हरसंभव मदद का वादा किया. उन्होंने कहा कि युवा वकीलों का प्राथमिकता से ख्याल रखा जाएगा. उनके उत्थान के लिए विशेष प्रयास बार एसोसिएशन की तरफ से किए जाएंगे.