सुलतानपुर: राजनीतिक दल भले ही समुदायों के बीच जहर घोल रहे हैं, लेकिन सुलतानपुर सूबे को समरसता का संदेश दे रहा है. यहां हर समुदाय के लोग त्योहारों को मिलजुल कर मनाते हैं. सुलतानपुर में मुस्लिम परिवार बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं. बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और सुरक्षा का वादा लेती हैं. वहीं भाई भी बहनों को उपहार देते हैं और सुरक्षा का वादा भी करते हैं.
दुर्गा पूजा महोत्सव हो, ईद का त्योहार हो या फिर रक्षाबंधन का भाई-बहन का समरसता प्रेम. सुलतानपुर हमेशा ही इसकी मिसाल पेश करता रहा है. यहां के मुस्लिम परिवार हिंदुओं के त्योहार में शामिल होते हैं और हिंदू परिवार मुस्लिमों के साथ ईद में सेवैयां खाते हैं. इसी क्रम में रक्षाबंधन के त्योहार पर भी सुलतानपुर में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.
यहां कक्षा 1 की छात्रा आयमा ने अपने भाई यूसा दानियाल को राखी बांधी. ईटीवी भारत से खास बातचीत में आयमा कहती हैं कि मुझे रक्षाबंधन का त्योहार बहुत अच्छा लगता है. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य भी जमा रहे. परिजनों का कहना है कि वे हर त्योहार ऐसे ही मनाते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे मोहल्ले में कई लोग ऐसे हैं जो हर त्योहार को इसी तरह मनाते हैं.