ETV Bharat / state

Murder in Sultanpur: कार के लिए फिर दहेज की चढ़ी बली नवविवाहिता, 3 महीने पहले हुआ था निकाह - Murder of newly married woman

सुलतानपुर में दहेज के लिए ससुरालियाें ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगे है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Murder in Sultanpur
Murder in Sultanpur
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:52 PM IST

सुलतानपुर: जिले के पांचोपीरन में रविवार को दहेज के लिए ससुरालियाें ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. 3 महीने पहले कुड़वार थानाक्षेत्र के युवती की कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बा में शादी हुई थी. मृतक नवविवाहिता की मां ने ससुराल वालों पर कार की लालच में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक नवविवाहिता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 6 खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी निवासी सूफिया बानो पत्नी वजाहद खां ने बताया कि उन्होंने बेटी रूबी बनो की शादी 20 अक्टूबर 2022 को कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बा निवासी मो. सैफ सुत इंतजार अहमद के साथ की थी. सूफिया बानो का आरोप है कि शादी के बाद से सुसराल में पति मो. सैफ, ससुर इंतजार अहमद, सास जमीला, नंद रईसा कादरी, जेठ जावेद और जैद दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे. इसके लिए सुसरालीजन रूबी को मारते-पीटते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. 21 जनवरी को सुबह 5 बजे सुसराल वालों ने सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है.

Murder in Sultanpur
रूबी बनो (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका ने ही की थी कानपुर के दीपक की हत्या, बेटे और भाई ने भी दिया था साथ, पढ़ें पूरी कहानी

वहीं, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मां ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. जिस पर कोतवाली नगर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. विवेचना चल रही है, साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. रविवार को नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ है. 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्ट में रूबी का चेस्ट पूरी तरह कन्जेसटेड पाया गया है. जिसका बिसरा सुरक्षित रखा गया है. साक्ष्यों के आधार पर होगी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Murder in Mahoba: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

सुलतानपुर: जिले के पांचोपीरन में रविवार को दहेज के लिए ससुरालियाें ने नवविवाहिता की हत्या कर दी. 3 महीने पहले कुड़वार थानाक्षेत्र के युवती की कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बा में शादी हुई थी. मृतक नवविवाहिता की मां ने ससुराल वालों पर कार की लालच में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक नवविवाहिता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत 6 खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी निवासी सूफिया बानो पत्नी वजाहद खां ने बताया कि उन्होंने बेटी रूबी बनो की शादी 20 अक्टूबर 2022 को कोतवाली नगर के पांचोपीरन कस्बा निवासी मो. सैफ सुत इंतजार अहमद के साथ की थी. सूफिया बानो का आरोप है कि शादी के बाद से सुसराल में पति मो. सैफ, ससुर इंतजार अहमद, सास जमीला, नंद रईसा कादरी, जेठ जावेद और जैद दहेज में चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे. इसके लिए सुसरालीजन रूबी को मारते-पीटते और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. 21 जनवरी को सुबह 5 बजे सुसराल वालों ने सूचना दी कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है.

Murder in Sultanpur
रूबी बनो (फाइल फोटो)

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका ने ही की थी कानपुर के दीपक की हत्या, बेटे और भाई ने भी दिया था साथ, पढ़ें पूरी कहानी

वहीं, क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मां ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. जिस पर कोतवाली नगर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. विवेचना चल रही है, साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. रविवार को नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम हुआ है. 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्ट में रूबी का चेस्ट पूरी तरह कन्जेसटेड पाया गया है. जिसका बिसरा सुरक्षित रखा गया है. साक्ष्यों के आधार पर होगी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Murder in Mahoba: तालाब के किनारे मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.