सुलतानपुरः प्रेमिका का प्यार बंटने की आशंका में प्रेमी ने एक युवक की की गोली मारकर हत्या (Murder in Sultanpur) करने का मामला सामने आया है. जिले में 24 दिसम्बर की देर शाम खेत से सिंचाई कर घर लौट रहे एक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी को नटौली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर मामले की खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे संदेह था कि वह जिस युवती से वह प्यार करता है, मृतक भी उसी से प्यार करता था. इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया था. आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बबलू एक शातिर अपराधी है. उसके विरुद्ध जिले भर में कई आपराधिक मामले दर्ज है. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार लिया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.
बता दें कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी मोहम्मद इकराम (26) बीते साल 24 दिसम्बर की देर शाम खेत से सिंचाई कर घर लौट रहा था. उसी समय अज्ञात बदमाश ने उसके सिर में गोली मार दी थी. जिसके बाद इलाज के दौरान लखनऊ ट्रामा सेंटर में करीब 36 घण्टे बाद मोहम्मद इकराम की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था.
हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर अंतिम संस्कार करा दिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में जल्द से जल्द खुलासे के दावे किए थे. बल्दीराय पुलिस लगातार मामले के खुलासे के लिए प्रयास कर रही थी. इसी दौरान शनिवार को राज्य की सीमा पार करते हुए सोनवरसा गांव के रहने वाले हत्यारोपी प्रेमी बबलू उर्फ सादाब पुत्र परवेज आलम को थाना क्षेत्र के नटौली मोड़ से पुलिस ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ेंः दोस्त की बहन का बनाया अश्लील वीडियो, अब बेटी से संबंध बनाने की कर रहा मांग