सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका संजय गांधी (MP Maneka Sanjay Gandhi) ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के अपने दौरे के दूसरे अंतिम दिन हताशा भरा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 5 करोड़ का ऑक्सीजन प्लांट लाई हूं पर डॉक्टर नहीं मिल रहा है. अस्पतालों की स्थिति खंडहर जैसी हो गई है. सांसद ने लेखपालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि अच्छे लेखपालों को इनाम तो खराब लेखपालों की नौकरी जाएगी.
सांसद मेनका संजय गांधी ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि (Tribute to Bhagat Singh) देते हुए युवाओं को प्रेरित कर कहा कि हिम्मत न हारो तुम, एक सुनहरी सुबह का आगमन होने वाला है. जिले में बढ़ती जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए विकास विभाग और राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के आपसी समन्वय से आगामी एक अक्टूबर से प्रत्येक गांव में हर सप्ताह लेखपाल और ग्राम पंचायत अधिकारी स्थलीय निस्तारण करेंगे. महमूदपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्र सरकार की 17 योजनाओं के तहत विकास कार्य संपादित करके गांव को आदर्श बनाया जाएगा. जिला अस्पताल समेत स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के अभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में कई अस्पताल चिकित्सक न होने की वजह से खंडहर में तब्दील हो गए हैं. वह इस संबंध में डिप्टी सीएम से बात करेंगी.
मेनका गांधी ने कहा कि "हमने 7 गांव गोद लिया है. बिजली पानी समेत अन्य जरूरतों को चाक-चौबंद किया जाएगा. कहा कि 5 गांव एक लेखपाल के पास होते हैं. मैं चाहती हूं कि रोज लेखपाल एक गांव में सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक बैठें, जिससे हर समस्या का समाधान हो जाए. इसमें 3 महीने बाद मैं समीक्षा करूंगी, जो लेखपाल बेहतर काम करेगा उसे इनाम मिलेगा और जो खराब काम करेगा उसकी नौकरी जाएगी. उन्होंने कहा कि वरुण गांधी के जमाने से ही हमने अस्पतालों को अच्छा करने पर जोर दिया है.
यह भी पढ़ें- पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव 6 घंटे की रिमांड पर, 2 घंटे हुई पूछताछ