ETV Bharat / state

अफसर उड़ा रहे पीएम आवास योजना की खिल्ली, बोलीं मेनका गांधी- छतों पर बन रहे गरीबों के आशियाने - MP Maneka Gandhi reached Kadipur block

सुलतानपुर में सांसद मेनका गांधी पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि, बाइक वालों का पीएम आवास योजना से नाम हटाया जा रहा है.

मेनका गांधी
मेनका गांधी
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 4:43 PM IST

संबोधित करते हुए सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कादीपुर ब्लॉक (Kadipur Block) पहुंची. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को स्वीकृत पत्र बांटे. उन्होंने कहा कि 27 ऐसे लोगों के नाम हमने अब तक कटवाए हैं. जिनके पास 80-90 हजार की बाइक है. उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा रहा था. कहा कि पक्की छतों के ऊपर गरीबों के आशियाने बन रहे हैं.

कादीपुर ब्लॉक वासियों को किया संबोधित
इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर ब्लॉक के लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिनके पास बाइक है. उसका नाम पीएम आवास के पात्रों की लिस्ट से काटा जाएगा, क्योंकि एक मोटरसाइकिल 80-90 हजार रुपये तक की आती है. अगर आपके पास 80-90 हजार रुपये है. तो पहले घर बना लेते मोटरसाइकिल खरीदने की क्या जरूरत थी.

सांसद ने आगे कहा कि 'मैं तस्वीरें लाई हूं, पीडी साहब को दूंगी वो देखें. बहुत बड़े-बड़े लोग हैं. उनके पक्के-पक्के घर हैं. अब जो उन्हें सरकार से मिला है. उससे वो पक्के घरों के ऊपर आवास योजना का मकान बनवा रहे हैं. वहीं, मेनका गांधी ने बताया कि मैं किसी को रिश्वत नहीं देने दूंगी. मेरे कार्यकाल में अब तक 90 हजार घर बंटे हैं. 11 हजार इस सप्ताह में और बंटेगे. उसके बाद मार्च में 40 हजार मकान बांटे जाएंगे.

गौरतलब है कि, इससे पहले भी सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में भ्रष्टाचार की पोल खोली थी. उन्होंने कहा था कि अपना ही काम कराने के लिए अधिकारी जनता से ही घूस मांग रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की थी किसी भी कीमत पर घूस न दें. अगर कोई मांगे तो शिकायत करें.

यह भी पढ़ें- किसान के जाली हस्ताक्षर बनाकर लिखा ली करोड़ों की जमीन, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

संबोधित करते हुए सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को कादीपुर ब्लॉक (Kadipur Block) पहुंची. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को स्वीकृत पत्र बांटे. उन्होंने कहा कि 27 ऐसे लोगों के नाम हमने अब तक कटवाए हैं. जिनके पास 80-90 हजार की बाइक है. उन्हें भी योजना का लाभ दिया जा रहा था. कहा कि पक्की छतों के ऊपर गरीबों के आशियाने बन रहे हैं.

कादीपुर ब्लॉक वासियों को किया संबोधित
इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर ब्लॉक के लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जिनके पास बाइक है. उसका नाम पीएम आवास के पात्रों की लिस्ट से काटा जाएगा, क्योंकि एक मोटरसाइकिल 80-90 हजार रुपये तक की आती है. अगर आपके पास 80-90 हजार रुपये है. तो पहले घर बना लेते मोटरसाइकिल खरीदने की क्या जरूरत थी.

सांसद ने आगे कहा कि 'मैं तस्वीरें लाई हूं, पीडी साहब को दूंगी वो देखें. बहुत बड़े-बड़े लोग हैं. उनके पक्के-पक्के घर हैं. अब जो उन्हें सरकार से मिला है. उससे वो पक्के घरों के ऊपर आवास योजना का मकान बनवा रहे हैं. वहीं, मेनका गांधी ने बताया कि मैं किसी को रिश्वत नहीं देने दूंगी. मेरे कार्यकाल में अब तक 90 हजार घर बंटे हैं. 11 हजार इस सप्ताह में और बंटेगे. उसके बाद मार्च में 40 हजार मकान बांटे जाएंगे.

गौरतलब है कि, इससे पहले भी सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) में भ्रष्टाचार की पोल खोली थी. उन्होंने कहा था कि अपना ही काम कराने के लिए अधिकारी जनता से ही घूस मांग रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील की थी किसी भी कीमत पर घूस न दें. अगर कोई मांगे तो शिकायत करें.

यह भी पढ़ें- किसान के जाली हस्ताक्षर बनाकर लिखा ली करोड़ों की जमीन, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

Last Updated : Dec 29, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.