सुलतानपुर: कोतवाली देहात थाने के अविवाहित चौकीदार ने तीन बच्चों की मां की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी. जेवर चोरी के मामले में आपसी नोकझोंक के दौरान प्रेमी चौकीदार ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध मौत, थानाध्यक्ष व दारोगा समेत तीन सस्पेंड
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना पर कोतवाल देवेंद्र सिंह ने दबिश की कार्रवाई शुरू की. तलाशी के दौरान चंद घंटों के भीतर ही राजकुमार उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल पूरे मामले में अज्ञात के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर बदनामी के भय को दर्शा रही है. कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि चौकीदार राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
चौकीदार और सुनीता के बीच बीते एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जेवर चोरी के मामले में दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद सुनीता की हंसिया से गला काटकर हत्या कर दी गई. आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-डॉ. विपिन मिश्र, पुलिस अधीक्षक