सुलतानपुर: जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र में खेलो इंडिया के अंतर्गत विधायक देवमणि द्विवेदी ने खेल मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि शासन के समक्ष हर गांव में खेल मैदान बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था.
विजेता को विधायक ने किया पुरस्कृत
लंभुआ विधानसभा के केशवपुर गांव में पहला खेल मैदान का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद जिली स्तरीय और खंड विकास स्तरीय अधिकारियों के बीच मैच का आयोजन किया गया. इसमें विजेता टीम के कप्तान सीडीओ अतुल वत्स और खंड विकास स्तरीय अधिकारियों की टीम के उपविजेता को विधायक ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.
113 गांवों में खेल मैदान बनाने की योजना
सीडीओ ने कहा कि जिले में 113 गांवों में खेल मैदान बनाने की योजना है. सभी न्याय पंचायत स्तर पर गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा. आज पहले खेल के मैदान का उद्घाटन हुआ. इसके बाद अन्य खेल के मैदानों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस और सेना में भर्ती होने वाले खिलाड़ियों के लिए यह खेल मैदान सहयोगी रहेगा.
खेल मैदान उद्घाटन के मौके पर चंद्रेश तिवारी, शरद चतुर्वेदी चतुर्वेदी, मुजाहिद, रणविजय सिंह, अरविंद यादव, मनीष पांडे, आलोक सिंह, रवि शंकर पांडे, अंजलि सरोज, विपिन यादव आदि लोग मौजूद रहे.