ETV Bharat / state

बदमाशों ने गैस एजेंसी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर 70 हजार रुपये लूटे - Miscreants took gas agency employees hostage in Sultanpur

यूपी के सुलतानपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गैस एजेंसी में लूटपाट की. बदमाशों ने असलहा दिखाकर लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद एजेंसी के कैश काउंटर में रखे 70 रुपये लेकर फरार हो गए.

सुलतानपुर में दिनदहाड़े लूट.
सुलतानपुर में दिनदहाड़े लूट.
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 6:37 PM IST

सुलतानपुरः जिले के एक गैस एजेंसी पर छह बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

असलहा लहराते हुए भागे बदमाश
सुल्तानपुर जिले का सीमावर्ती थाना अखंड नगर के जगदीशपुर ग्राम पंचायत में मैसर्स गैस एजेंसी संचालित है. यहां ऑनलाइन बुकिंग के जरिए गैस उपभोक्ताओं को मुहैया कराई जाती है. शनिवार को दिन में ही गैस एजेंसी पर बदमाश पहुंचे और असलहे की बल पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने सभी गैस एजेंसी से जुड़े लोगों को एक कमरे में बंद कर कैश काउंटर से 70 हजार रुपये लूटकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए. कुछ देर बाद एजेंसी संचालक ने पुलिस को सूचना दी.

बदमाशों की जल्द होगी गिरफ्तारी
लूट की घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष संजय सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई. थानाध्यक्ष संजय सिंह के मुताबिक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. थाना अध्यक्ष ने जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग
गैस एजेंसी से जुड़े अन्य संचालकों ने पुलिस से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. एसोसिएशन के प्रमुख जियाउल हसन कहते हैं कि दिनदहाड़े लूट कानून व्यवस्था को चुनौती देती है. इन अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए.

छह बदमाशों ने कैश काउंटर को लूटा
गैस एजेंसी पर तैनात अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पहले दो बदमाश फिर चार बदमाश आए. आते ही बदमाशों ने असलहा दिखाकर हम लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद कैश काउंटर में रखा 70 रुपपये लेकर फरार हो गए.

सुलतानपुरः जिले के एक गैस एजेंसी पर छह बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

असलहा लहराते हुए भागे बदमाश
सुल्तानपुर जिले का सीमावर्ती थाना अखंड नगर के जगदीशपुर ग्राम पंचायत में मैसर्स गैस एजेंसी संचालित है. यहां ऑनलाइन बुकिंग के जरिए गैस उपभोक्ताओं को मुहैया कराई जाती है. शनिवार को दिन में ही गैस एजेंसी पर बदमाश पहुंचे और असलहे की बल पर सभी कर्मचारियों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने सभी गैस एजेंसी से जुड़े लोगों को एक कमरे में बंद कर कैश काउंटर से 70 हजार रुपये लूटकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए. कुछ देर बाद एजेंसी संचालक ने पुलिस को सूचना दी.

बदमाशों की जल्द होगी गिरफ्तारी
लूट की घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष संजय सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई. थानाध्यक्ष संजय सिंह के मुताबिक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. थाना अध्यक्ष ने जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग
गैस एजेंसी से जुड़े अन्य संचालकों ने पुलिस से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. एसोसिएशन के प्रमुख जियाउल हसन कहते हैं कि दिनदहाड़े लूट कानून व्यवस्था को चुनौती देती है. इन अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए.

छह बदमाशों ने कैश काउंटर को लूटा
गैस एजेंसी पर तैनात अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पहले दो बदमाश फिर चार बदमाश आए. आते ही बदमाशों ने असलहा दिखाकर हम लोगों को बंधक बना लिया. इसके बाद कैश काउंटर में रखा 70 रुपपये लेकर फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.