सुलतानपुर: दिल्ली से बलिया जा रही महिला का पर्स छीनकर भागने वाला शातिर चोर जीआरपी के हत्थे चढ़ गया. बदमाश को रैली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 फरवरी को लक्ष्मी सिंह पत्नी ऋषभ सिंह सद्भावना एक्सप्रेस से अपने घर जा रही थी. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर सुलतानपुर जंक्शन पहुंची थी. इसी दौरान मक्खन लाल सोनकर ने महिला का पर्स छीन कर भागने का प्रयास किया. महिला चीखती चिल्लाती रही. इसी बीच मौका पाकर बदमाश फरार हो गया.
बदमाश के पास से से बैग, मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक बदमाश ने चोरी किया हुआ पैसा खर्च कर दिया है. मामले में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी विवेचना के दौरान लगभग 1 महीने बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि "मक्खन लाल सोनकर ने पूछताछ के दौरान लूट की घटना स्वीकार की है."