ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घुसकर डॉक्टर को पीटा, मचा हड़कंप

सुलतानपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट. वाद-विवाद के बाद शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने की पिटाई. पुलिस केस दर्ज कर मामले की कर रही जांच.

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर को पीटा
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर को पीटा
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 3:45 PM IST

सुलतानपुर : सुलतानपुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात एक चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने पहले अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. इसी दौरान वाद-विवाद के बाद डॉक्टर की पिटाई कर दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद नगर कोतवाल अस्पताल में पहुंचे. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


दरअसल, यह मामला शहर के जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है. यहां पर चिकित्सक डॉ मनीष यादव ड्यूटी पर तैनात थे. आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एससी गुप्ता मरीजों की जांच पड़ताल कर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ अराजक तत्व जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घुस आए. बाद-विवाद के बीच ही अराजक तत्व चिकित्सक से भिड़ गए और हाथापाई शुरू कर दी.

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर को पीटा

घटना से इमरजेंसी कक्ष में अफरा-तफरी मच गई. तीमारदार अचंभे में पड़ गए. अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे बृजेश श्रीवास्तव ने घटना की सूचना नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को दी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए, एक युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं, घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में गुस्सा है.

घटना को लेकर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एससी गुप्ता ने बताया कि वो इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी कर रहे थे. आदेश के मुताबिक मरीजों की जांच पड़ताल कर उन्हें दवाई लिख रहे थे. इसी बीच चिकित्सा अधिकारी की सीट पर एक आदमी बैठा दिखाई दिया. उन्होंने उससे बैठने का कारण पूछा तो उसने उन्हें झापड़ मार दिया. उनका कहना था कि नगर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री, कोरोना भी एक प्रकार का हो सकता है जैविक युद्ध, शहीद रावत ने दी थी चेतावनी


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एससी कौशल का कहना था, कुछ अराजक तत्व इमरजेंसी में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहे थे. जिस पर हमारे वरिष्ठ चिकित्सक ने बीच-बचाव किया, तो उनके साथ मारपीट की गई है. एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर नगर कोतवाली पुलिस को दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर : सुलतानपुर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात एक चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने पहले अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. इसी दौरान वाद-विवाद के बाद डॉक्टर की पिटाई कर दी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद नगर कोतवाल अस्पताल में पहुंचे. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


दरअसल, यह मामला शहर के जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है. यहां पर चिकित्सक डॉ मनीष यादव ड्यूटी पर तैनात थे. आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एससी गुप्ता मरीजों की जांच पड़ताल कर रहे थे. इसी दौरान शराब के नशे में धुत कुछ अराजक तत्व जिला अस्पताल की इमरजेंसी में घुस आए. बाद-विवाद के बीच ही अराजक तत्व चिकित्सक से भिड़ गए और हाथापाई शुरू कर दी.

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर को पीटा

घटना से इमरजेंसी कक्ष में अफरा-तफरी मच गई. तीमारदार अचंभे में पड़ गए. अपनी पत्नी का इलाज कराने पहुंचे बृजेश श्रीवास्तव ने घटना की सूचना नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को दी. पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल करते हुए, एक युवक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं, घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में गुस्सा है.

घटना को लेकर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ एससी गुप्ता ने बताया कि वो इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी कर रहे थे. आदेश के मुताबिक मरीजों की जांच पड़ताल कर उन्हें दवाई लिख रहे थे. इसी बीच चिकित्सा अधिकारी की सीट पर एक आदमी बैठा दिखाई दिया. उन्होंने उससे बैठने का कारण पूछा तो उसने उन्हें झापड़ मार दिया. उनका कहना था कि नगर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज करने के लिए दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री, कोरोना भी एक प्रकार का हो सकता है जैविक युद्ध, शहीद रावत ने दी थी चेतावनी


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एससी कौशल का कहना था, कुछ अराजक तत्व इमरजेंसी में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर रहे थे. जिस पर हमारे वरिष्ठ चिकित्सक ने बीच-बचाव किया, तो उनके साथ मारपीट की गई है. एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर नगर कोतवाली पुलिस को दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.