सुलतानपुर: नगरपालिका की चेयरमैन बबीता जायसवाल की तानाशाही के खिलाफ सभासद सड़क पर उतर पड़े हैं. बुधवार को कलेक्ट्रेट गेट पर चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. इसके बाद डीएम को ज्ञापन देकर चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग उठाई गई. इस बीच गुपचुप तरीके से चेयरमैन ने 58 करोड़ का बजट पास करा लिया.
बुधवार को नगर पालिका के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. दो तिहाई से अधिक सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. चेयरमैन चोर है के नगर पालिका परिषद में ही नारे लगे. इस बीच क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय को कानून व्यवस्था संतुलित रखने के मद्देनजर नगर पालिका बुलाया गया. गुपचुप ढंग से कई सभासदों की मौजूदगी में 58 करोड़ का बजट पास दिखा दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देश में बड़े आंदोलन की जरूरत, NGT के नाम पर किसानों के ट्रैक्टर की 'बलि'
इस दौरान नगरपालिका में गहमागहमी का माहौल रहा. सभासदों ने अधिशासी अधिकारी श्याम इंद्रमोहन चौधरी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया जिस पर ईओ नगर पालिका ने डीएम के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. प्रमुख सभासदों में अमोल बाजपेई, रमेश सिंह टिन्नू, दिनेश चौरसिया, राजदेव शुक्ला, सुधीर तिवारी, अजय सिंह, संतोष सिंह, प्रवीण मिश्रा, अरुण सिंह, मंगरु प्रजापति और आशारानी श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
अमोल बाजपेई, सभासद ने कहा कि हम लोग निष्पक्ष रुप से न्याय मांगने के लिए जिलाधिकारी के पास आए हैं. बजट पास कराने के लिए चेयरमैन के तरफ से लगातार एजेंडा भेजा जा रहा है. बोर्ड की बैठक आयोजित की जा रही है. यह एजेंडा भ्रष्टाचार और लूट को कायम रखने वाला है. हम जिलाधिकारी से यह मांग करने आए हैं कि जनहित शासन हित और पालिका हित में बैठक बुलाई जाए. इससे हम जनता के हित का ध्यान में रखते हुए काम कर सकें. बीते साढ़े 4 साल में बिजली, पानी और निर्माण समेत अन्य नागरिक सुविधाओं पर कोई चर्चा नहीं की गई है. हम इस बोर्ड की बैठक का बहिष्कार करते हैं.
इस मौके पर बबिता जायसवाल, चेयरमैन नगर पालिका परिषद ने बताया कि नगरपालिका बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी जिसमें 7 सभासद और वह स्वयं उपस्थित हुए थे. नगरपालिका अधिनियम के तहत 58 करोड़ के बजट को मंजूरी मिल गई है. सभासदों ने डीएम को ज्ञापन दिया है या नहीं, क्या मांग की है, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप