सुलतानपुर: जिले में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. मामला कोरोना वायरस के बढ़ रहे मरीजों से जुड़ा हुआ है. जिसे देखते हुए जिला पंचायत में अपर मुख्य अधिकारी ने कर्मचारी व नागरिकों को मास्क बांटे. अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह ने कहा कि खुद भी मास्क पहने और लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की हिदायत दी.
कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए सोमवार को जिले में काफी सतर्कता का माहौल देखा गया. जिलाधिकारी लोगों से मिलीं और उन्होंने मास्क पहनने के लिए के लिए लोगों से कहा. जिला पंचायत में इस दौरान मास्क वितरण को लेकर काफी सजगता और सतर्कता देखी गई.
इसे पढ़ें - भारत में कोरोना संकट : केरल व जम्मू-कश्मीर से सामने आए नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 43
अपर मुख्य अधिकारी समेत प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने मास्क पहने और लोगों को मास्क पहनकर कोरोना को दूर भगाने का संदेश दिया. इस दौरान सामान्य नागरिकों को भी मास्क दिए गए.
भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है. इसे देखते हुए जिला पंचायत में कर्मचारी और सामान्य लोगों को मास्क वितरण किए गए हैं.
- उदय शंकर सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत