ETV Bharat / state

सुलतानपुर में मायके से कार खरीदने के लिए पैसे न लाने पर विवाहिता की हत्या

सुलतानपुर (Sultanpur) जिले के जयसिंहपुर (Jaisinghpur) थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितयों में मिला. परिजनों ने पति पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

etv bharat
विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:29 PM IST

सुलतानपुर: जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितयों में हो गई. परिजन ससुराल वालों पर दहेज न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

घटना जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की है. कटका लहौटा निवासी राम मिलन ने 18 जून 2020 को क्षेत्र के कारेबन निवासी विपिन अग्रहरि पुत्र मुन्नू के संग बेटी अंजली का विवाह बड़े धूमधाम से किया था. हैसियत के मुताबिक बेटी को पिता ने दान-दहेज भी दिया था. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही अंजली को सुसराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. अंजली ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाली बात मायके वालों को बताई. परिजनों ने अंजली के ससुराल वालों से बातचीत की और मामले को शांत कराया. लेकिन, फिर हर 20 और 25 दिन बाद समान कहानी रहती. अंजली ने एक साल पहले बेटे रुद्र को जन्म दिया था. परिजनों ने महिला के पति पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देता मृतका का भाई

यह भी पढ़ें-अतिरिक्त दहेज के लिए पति ने पत्नी को किया जलाने का प्रयास

अंजली के भाई प्रदीप अग्रहरी ने बताया कि ससुराल वाले पिकअप खरीदने के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये न देने पर बहन के जेवर बेचने तक की कोशिश ससुराल वालों ने की थी. चार-पांच बार हम लोग आए सुलह समझौता हुआ. कल (शुक्रवार) शाम 7 बजे अंजली के जेठ का फोन आया कि इसे आकर यहां से ले जाओ. जब हम लोग यहां पहुंचे तो मेरी बहन को मार कर चारपाई पर डाल रखा था. मृतका के भाई ने थाने में दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. थाना अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जेठ, पति, सास समेत अन्य ससुराली जनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितयों में हो गई. परिजन ससुराल वालों पर दहेज न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

घटना जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की है. कटका लहौटा निवासी राम मिलन ने 18 जून 2020 को क्षेत्र के कारेबन निवासी विपिन अग्रहरि पुत्र मुन्नू के संग बेटी अंजली का विवाह बड़े धूमधाम से किया था. हैसियत के मुताबिक बेटी को पिता ने दान-दहेज भी दिया था. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही अंजली को सुसराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. अंजली ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाली बात मायके वालों को बताई. परिजनों ने अंजली के ससुराल वालों से बातचीत की और मामले को शांत कराया. लेकिन, फिर हर 20 और 25 दिन बाद समान कहानी रहती. अंजली ने एक साल पहले बेटे रुद्र को जन्म दिया था. परिजनों ने महिला के पति पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देता मृतका का भाई

यह भी पढ़ें-अतिरिक्त दहेज के लिए पति ने पत्नी को किया जलाने का प्रयास

अंजली के भाई प्रदीप अग्रहरी ने बताया कि ससुराल वाले पिकअप खरीदने के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये न देने पर बहन के जेवर बेचने तक की कोशिश ससुराल वालों ने की थी. चार-पांच बार हम लोग आए सुलह समझौता हुआ. कल (शुक्रवार) शाम 7 बजे अंजली के जेठ का फोन आया कि इसे आकर यहां से ले जाओ. जब हम लोग यहां पहुंचे तो मेरी बहन को मार कर चारपाई पर डाल रखा था. मृतका के भाई ने थाने में दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. थाना अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जेठ, पति, सास समेत अन्य ससुराली जनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.