सुल्तानपुरः शहर में दिनदहाड़े विवाहिता के आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. घटना से स्थानीय इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस विवाहिता को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही है.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. पुलिस के मुताबिक पयागीपुर चौराहे के निवासी मुन्ना लाल कोरी खेती-किसानी और मजदूरी कर जीवन यापन करता है. उसकी पत्नी अनीता (50) शुक्रवार को आग से झुलस गई. परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय स्थानीय चौकी प्रभारी को लेकर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. पुलिस महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रही है.
परिवार वालों के मुताबिक लंबे समय से मृतका की मानसिक हालत दुरुस्त नहीं थी. इसी के चलते उसने आत्मदाह कर लिया. डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः छात्रा को मौत के घाट उतारने वाला सुफियान पुलिस मुठभेड़ में घायल