सुलतानपुर: परिजनों को सूचित किए बिना ही नवविवाहिता गर्भवती का ऑपरेशन करने और उसकी मौत होने के मामले को जिले की सांसद मेनका गांधी ने संज्ञान में लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगवाकर्ता, हॉस्पिटल संचालक और संबंधित चिकित्सक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
- शहर के गभड़िया स्थित स्टार हॉस्पिटल में नवविवाहिता की मौत के मामले में पीड़ित परिजनों के घर सांसद मेनका गांधी पहुंचीं.
- सांसद ने परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि अनियमितता और जान से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- वहीं सोमवार को मेनका गांधी कुड़वार थाना क्षेत्र की सात वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता को देखने जिला अस्पताल पहुंचीं.
- इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की.
इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जिला अस्पताल के जो चिकित्सक निजी अस्पतालों में इलाज करने जाते हैं, उनके खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से कराई गई है. ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मेनका गांधी ने कहा कि जिला अस्पताल में दलाली करने वालों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. मेनका गांधी ने कहा कि मामले में कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शेष बचे लोगों पर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. मेनका गांधी ने कहा कि सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में ठोस कानूनी कार्रवाई की कराई जाएगी.