सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी शनिवार की दोपहर जिला मुख्यालय पहुंची. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मेनका गांधी ने अपने संबोधन में पत्रकारों को निडर होकर अपना काम करने के प्रति आश्वस्त किया. मेनका गांधी ने कहा कि कोई धमकी दे या निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रभावित करे, तो मुझसे शिकायत करें.
- शिकायत गोपनीय रखी जाएगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- पत्रकारों को कतई डरने की जरूरत नहीं है. कोई उन्हें प्रभावित नहीं कर सकेगा.
- इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत में पौधा लगाकर लोगों को पौधरोपण करने के प्रति संकल्प दिलाया. मेनका गांधी ने कहा कि पौधे अधिक से अधिक लगाएं, जिससे प्रकृति को सुंदर बनाया जा सके.
मेनका गांधी के कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस सतर्क रहे. भाजपाई भी पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल हुए. पत्रकारों के आह्वान पर मेनका गांधी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं.