सुलतानपुरः जिले की सांसद मेनका गांधी ने एक शिक्षक द्वारा छात्र का मोबाइल चोरी करने की कहानी बड़े ही रोचक अंदाज में सुनाई. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए इस कहानी का हश्र भी बताया. उन्होंने जनता से अपील की कि अपनी मेहनत की कमाई किसी को घूस के रूप में मत दें बल्कि जिले के सांसद तक यह बात पहुंचाएं ताकि मेहनत से कमाया गया पैसा घूसखोरों की जेब में न जा सकें.
मेनका गांधी ने कहा कि रिश्वतखोरों को कतई रिश्वत न दें. लेखपाल घूस मांगे तो सीधे हमारे पास आइए. वह बल्दीराय तहसील पहुंचीं थीं. बिसावां, कैंधना कला गांव में चौपाल लगाने के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष एकत्र हुए. लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और सांसद ने समाधान के लिए अपने प्रतिनिधि रंजीत कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सांसद ने कहा कि मैं हर समस्या का समाधान कराने के लिए ही आपके पास आती हूं . आप बेधड़क हमारे प्रतिनिधि रंजीत कुमार को लिखित रूप में समस्या दीजिए. अधिकारियों से वार्ता कर हर हाल में उसका समाधान कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आपने बड़ी मेहनत से पैसा कमाया है. उसे इस तरह घूसखोरों को न दें. अपने जिले के सांसद को घूसखोरी के बारे में बताया. ऐसे रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लाखों रुपए तनख्वाह पाने वाले ये रिश्वतखोर आपकी मेहनत का पैसा न ले सकें इसके लिए आप सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि जिले के 1100 गांवों में कुछ ही गांव बचे होंगे जहां मैं पहुंच नहीं सकी हूं इसलिए ही यह बैठक बुलाई है ताकि गांवों की समस्याओं को प्राथिकता के आधार पर हल कराया जा सके.