ETV Bharat / state

आत्मदाह करने वाली युवती के परिजनों से मिलीं मेनका गांधी, बोलीं-दुष्कर्म से भी घिनौना कृत्य आरोपी से इंस्पेक्टर की सौदेबाजी - युवती ने दुष्कर्म के बाद की आत्महत्या

सुलतानपुर में दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों से सांसद मेनका गांधी ने मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया. वहीं, उन्होंने अभियुक्त और इंस्पेक्टर के बीज हुई सौदेबाजी को घिनौना कृत्य बताया है.

पीड़िता के परिजनों से मिलने से पहुंची सांसद मेनका गांधी
पीड़िता के परिजनों से मिलने से पहुंची सांसद मेनका गांधी
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 9:01 PM IST

पीड़िता के परिजनों से मिलने से पहुंची सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर: दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों से मिलने के लिए मेनका गांधी गुरुवार को पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि बलात्कार से भी घिनौना कृत्य है, ऐसे मुलजिमों से पुलिस की सौदेबाजी. मेनका गांधी की पुलिस इंस्पेक्टर राघवेंद्र रावत के खिलाफ कड़ी टिप्पणी से पूरा पुलिस डिपार्टमेंट शर्मसार हुआ है. मेनका गांधी ने ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश एसपी को दिया है. वहीं, सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. गुरुवार को वह गोसाईगंज थाना क्षेत्र पहुंची. जहां पर वह मृतका के परिजनों से मिली और न्याय का ढांढस बंधाया. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हर हाल में दोषी को सजा मिलेगी, इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से बात की है. इंस्पेक्टर राघवेंद्र रावत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. इससे पूर्व भी सामूहिक दुष्कर्म की घटना में फंसने के बाद इंस्पेक्टर कादीपुर कोतवाली से हटाया गया था. एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुलजिम की गिरफ्तारी के आदेश गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिए थे. चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद दागी इंस्पेक्टर राघवेंद्र रावत को कादीपुर से हटाकर गोसाईगंज थाने में तैनात किया गया था.

गौरतलब है, बीते सप्ताह गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चों के पिता ने एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया था. बताया जाता है कि युवती 2 माह से गर्भवती थी. जिस पर गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को बुलाकर पीड़िता के साथ समझौता करा दिया था. इसके बाद रात के अंधेरे में पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया और लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले में किरकिरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: बस्ती में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद किशोर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता के परिजनों से मिलने से पहुंची सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर: दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों से मिलने के लिए मेनका गांधी गुरुवार को पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि बलात्कार से भी घिनौना कृत्य है, ऐसे मुलजिमों से पुलिस की सौदेबाजी. मेनका गांधी की पुलिस इंस्पेक्टर राघवेंद्र रावत के खिलाफ कड़ी टिप्पणी से पूरा पुलिस डिपार्टमेंट शर्मसार हुआ है. मेनका गांधी ने ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश एसपी को दिया है. वहीं, सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने न्याय का भरोसा दिया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. गुरुवार को वह गोसाईगंज थाना क्षेत्र पहुंची. जहां पर वह मृतका के परिजनों से मिली और न्याय का ढांढस बंधाया. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हर हाल में दोषी को सजा मिलेगी, इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से बात की है. इंस्पेक्टर राघवेंद्र रावत के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया है. इससे पूर्व भी सामूहिक दुष्कर्म की घटना में फंसने के बाद इंस्पेक्टर कादीपुर कोतवाली से हटाया गया था. एसपी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुलजिम की गिरफ्तारी के आदेश गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र में दिए थे. चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद दागी इंस्पेक्टर राघवेंद्र रावत को कादीपुर से हटाकर गोसाईगंज थाने में तैनात किया गया था.

गौरतलब है, बीते सप्ताह गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में दो बच्चों के पिता ने एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया था. बताया जाता है कि युवती 2 माह से गर्भवती थी. जिस पर गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को बुलाकर पीड़िता के साथ समझौता करा दिया था. इसके बाद रात के अंधेरे में पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया और लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले में किरकिरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश साहू को गिरफ्तार कर लिया गया मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: बस्ती में दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद किशोर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.