सुलतानपुर: हैदराबाद में पशु चिकित्सा अधिकारी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसका शव जलाए जाने की घटना को स्थानीय सांसद मेनका गांधी ने गंभीरता से लिया है. जिले में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई मेनका गांधी ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को फांसी दी जानी चाहिए. इन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं है.
मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर इन दिनों सुलतानपुर में हैं. सामूहिक विवाह कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों से रूबरू हुईं. सवालों का जवाब देते हुए हैदराबाद कांड के सामने आने पर वह बेहद आक्रोशित मुद्रा में दिखाई दिखीं. तल्ख अंदाज में और गुस्से में उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने की वकालत की.
संसद में और सख्त कानून बनाए जाने की बात पर मेनका गांधी ने कहा कि जम्मू के कठुआ में हुए कांड के बाद संसद में इस पर कानून बना, जिसका क्रियान्वयन चल रहा है.
ये भी पढ़ें: ...जब मेनका गांधी ने मंच से वर-वधुओं से मांगी माफी
मेनका गांधी कार्यक्रम के दौरान सामूहिक विवाह योजना को काफी बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वह पीलीभीत में भी कराती रही हैं. राहुल गांधी की तरफ से साध्वी प्रज्ञा को आतंकवादी कहे जाने के बयान पर मेनका गांधी ने जवाब देने से इनकार किया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गईं.