सुलतानपुर: बेसिक शिक्षा विभाग के भवन लोकार्पण अवसर पर मंच से सांसद मेनका गांधी ने शिक्षकों के तबादले और पोस्टिंग में होने वाले भ्रष्टाचार की पोल खोल दी. इस दौरान मंच पर मौजूद बीजेपी विधायक समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी हैरत में आ गए. मेनका गांधी ने कहा कि 'मैं आपकी मां हूं मुझे ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे के लेन-देन का खेल अच्छा नहीं लगता. ये आज से नहीं होना चाहिए.
मेनका गांधी ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग के बदले में पैसे लिए जाते हैं. जोकि मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है. ये आज से नहीं होना चाहिए. इस मामले में मैं आपकी मां हूं. मुझे सब कुछ पता है. मां कभी बोलती है तो कभी नहीं बोलती है'.
शिक्षकों पर कारोना वायरस के सवाल मेनका गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस शिक्षकों को बहुत ही भारी पड़ा है. जो लोग निजी स्कूलों में पढ़ाते थे या फिर कोचिंग करते थे. उनके ऊपर कोरोना काल में बड़ी समस्याएं आई है, लेकिन इसके बाद भी स्कूल खुल रहे हैं. हमें हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल करना होगा.
सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी बेसिक शिक्षा विभाग के भवन लोकार्पण के लिए डायट परिसर पहुंची. जहां पर मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर आर ए वर्मा, विधायक सूर्यभान सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने सांसद का अभूतपूर्व स्वागत किया. इस अवसर पर सांसद की पहल पर विधायक ने फीता काटकर लोकार्पण किया. मंच से सांसद मेनका गांधी ने शिक्षकों को छात्रों का भविष्य सुधारने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस कार्यकाल अब खत्म होने की तरफ है. निजी प्रतिष्ठानों में पढ़ाने वाले लोग सामने आए और छात्र-छात्राओं का भविष्य निखारे.
इसे भी पढें- मेनका गांधी ने हाईकोर्ट के सुझाव को सराहा, बोलीं ... बचेगा गोमाता का जीवन