ETV Bharat / state

सुलतानपुर के बच्चे विश्व विजेता, इन्हें निखारने की जरूरत- मेनका गांधी - मेनका गांधी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी आत्मनिर्भर महिलाओं को सांसद मेनका गांधी ने प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने मेधावी बच्चों को भी सम्मानित किया.

मेनका गांधी.
मेनका गांधी.
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 9:58 PM IST

सुलतानपुर: जिले के धनपतगंज ब्लॉक में मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर के बच्चे विश्व विजेता हैं. बस इन्हें थोड़ा सा निखारने और संवारने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इनपर अभिभावकों को ध्यान देने की जरुरत है. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि यहां के बच्चे राष्ट्रीय और विश्व पटल पर सुलतानपुर का ध्वज लहरा रहे हैं.

जानकारी देती मेनका गांधी.

मुख्य बातें-

  • आत्मनिर्भर महिलाओं को सांसद मेनका गांधी ने प्रेरित किया.
  • 6 करोड़ 15 लाख की लागत से 89 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया.
  • मेनका गांधी ने 27 पंचायत घरों का शिलान्यास किया.

कूरेभार ब्लाक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी आत्मनिर्भर महिलाओं को सांसद मेनका गांधी ने प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने 6 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित 89 सामुदायिक शौचालय व 27 पंचायत घरों का शिलान्यास किया. आईएएस की परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली प्रतिभा वर्मा और उनके परिजनों को मेनका गांधी ने बधाई दी.

लॉकडाउन के दौरान सारी मुश्किलें पुलिस विभाग को दी गई हैं. लोग बिना मास्क के जा रहे हैं, उनको पकड़ो. गली मोहल्ले और मंदिरों में भीड़ है, उनको पकड़ो. अपराध नियंत्रित करने का दायित्व भी पुलिस पर है. टॉप टेन माफियाओं की सूची सार्वजनिक होनी चाहिए. भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

मेनका गांधी, सांसद

मेनका गांधी ने कहा कि 6 माह का लॉकडाउन नागरिकों के लिहाज से बहुत मुश्किलों भरा रहा. उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे समय में सुधार आ रहा है, हम विकास की गाड़ी को पहिए पर चलाने का प्रयास कर रहे हैं. मेनका गांधी ने कहा कि लघु उद्योग योजना में थोड़ा असमंजस है और मुद्रा योजना तेजी से चल रही है.

सुलतानपुर: जिले के धनपतगंज ब्लॉक में मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि सुलतानपुर के बच्चे विश्व विजेता हैं. बस इन्हें थोड़ा सा निखारने और संवारने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इनपर अभिभावकों को ध्यान देने की जरुरत है. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि यहां के बच्चे राष्ट्रीय और विश्व पटल पर सुलतानपुर का ध्वज लहरा रहे हैं.

जानकारी देती मेनका गांधी.

मुख्य बातें-

  • आत्मनिर्भर महिलाओं को सांसद मेनका गांधी ने प्रेरित किया.
  • 6 करोड़ 15 लाख की लागत से 89 सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया.
  • मेनका गांधी ने 27 पंचायत घरों का शिलान्यास किया.

कूरेभार ब्लाक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी आत्मनिर्भर महिलाओं को सांसद मेनका गांधी ने प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने 6 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित 89 सामुदायिक शौचालय व 27 पंचायत घरों का शिलान्यास किया. आईएएस की परीक्षा में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाली प्रतिभा वर्मा और उनके परिजनों को मेनका गांधी ने बधाई दी.

लॉकडाउन के दौरान सारी मुश्किलें पुलिस विभाग को दी गई हैं. लोग बिना मास्क के जा रहे हैं, उनको पकड़ो. गली मोहल्ले और मंदिरों में भीड़ है, उनको पकड़ो. अपराध नियंत्रित करने का दायित्व भी पुलिस पर है. टॉप टेन माफियाओं की सूची सार्वजनिक होनी चाहिए. भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

मेनका गांधी, सांसद

मेनका गांधी ने कहा कि 6 माह का लॉकडाउन नागरिकों के लिहाज से बहुत मुश्किलों भरा रहा. उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे समय में सुधार आ रहा है, हम विकास की गाड़ी को पहिए पर चलाने का प्रयास कर रहे हैं. मेनका गांधी ने कहा कि लघु उद्योग योजना में थोड़ा असमंजस है और मुद्रा योजना तेजी से चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.