सुलतानपुरः पैसे के अभाव में स्कूल नहीं जा पा रही दसवीं कक्षा की छात्रा कोमल वर्मा के भविष्य पर छाए काले मेघ को मेनका गांधी की दरियादिली ने छांट दिया है. सुल्तानपुर दौरे के दौरान एक गरीब परिवार की बेटी को उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान की है. अब बिटिया रोजाना स्कूल जा सकेगी. इस सहायता से छात्रा की दादी के चेहरे पर मुस्कान देखी गई.
सुल्तानपुर: मेनका गांधी की दरियादिली, महीनों से घर बैठी बिटिया जाएगी स्कूल
यूपी के सुलतानपुर में एक बेटी को पढ़ने के लिए मेनका गांधी ने पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता की है. बेटी की दादी ने मेनका गांधी से अपने पोती की पढ़ाई के लिए मदद मांगी, जिसपर दरियादिली दिखाते हुए उनके द्वारा नकद आर्थिक सहायता दी गई.
maneka gandhi in sultanpur
सुलतानपुरः पैसे के अभाव में स्कूल नहीं जा पा रही दसवीं कक्षा की छात्रा कोमल वर्मा के भविष्य पर छाए काले मेघ को मेनका गांधी की दरियादिली ने छांट दिया है. सुल्तानपुर दौरे के दौरान एक गरीब परिवार की बेटी को उन्होंने आर्थिक सहायता प्रदान की है. अब बिटिया रोजाना स्कूल जा सकेगी. इस सहायता से छात्रा की दादी के चेहरे पर मुस्कान देखी गई.
वहीं आर्थिक सहायता पाने के बाद छात्रा कोमल वर्मा की दादी बहुत खुश दिखीं. दादी ने बताया कि पैसे के अभाव में उनकी पोती एक साल से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी. अब बिटिया स्कूल जाएगी और परीक्षा देगी. ऐसा सुनकर मौके पर मौजूद लोग द्रवित नजर आए.
वहीं आर्थिक सहायता पाने के बाद छात्रा कोमल वर्मा की दादी बहुत खुश दिखीं. दादी ने बताया कि पैसे के अभाव में उनकी पोती एक साल से पढ़ाई नहीं कर पा रही थी. अब बिटिया स्कूल जाएगी और परीक्षा देगी. ऐसा सुनकर मौके पर मौजूद लोग द्रवित नजर आए.
Intro:एक्सक्लूसिव स्टोर ईटीवी भारत
------–---
शीर्षक : सुल्तानपुर : मेनका गांधी ने दी फीस, महीनों से घर बैठी बिटिया अब जाएगी पढ़ने।
एंकर : पैसे के अभाव में स्कूल नहीं जा पा रही दसवीं कक्षा की छात्रा के भविष्य पर छाए काले मेघा को मेनका गांधी की दरियादिली ने छांट दिया है। सुल्तानपुर दौरे के दौरान इस मामले पर मेनका गांधी की तरफ से ₹5000 सालाना फीस जमा कराई गई। अब बिटिया कॉलेज रोजाना पढ़ने जा सकेगी। उसकी दादी के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
Body:वीओ : मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कामतागंज बाजार के अभिया कला गांव से जुड़ा हुआ है । जहां राजेश वर्मा ठेलिया चलाकर आजीविका चलाते हैं और वह बच्चों की फीस जमा करने में अक्षम है । इस लिहाज से हाई स्कूल की छात्रा कोमल वर्मा विद्यालय नहीं जा पा रही है। वह एसएस इंटर कॉलेज लभुआ में दसवीं कक्षा की छात्रा है । इस प्रकरण को उसकी दादी प्रमिला वर्मा ने मेनका गांधी के समक्ष उठाया । जिस पर मेनका गांधी ने ₹5000 बकाया फीस जमा कर बेटी को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया।
Conclusion:बाइट : छात्रा कोमल वर्मा की दादी प्रमिला वर्मा कहती है कि स्कूल जाने के लिए फीस का पैसा रुका हुआ था साल भर से पैसा नहीं जमा हो पा रहा था बच्ची के स्कूल का मेनका गांधी ने दिया। बिटिया पढ़ने जाएगी परीक्षा देगी फीस के लिए मेनका गांधी से सहयोग मांगा था।
आशुतोष मिश्रा, सुलतानपुर, 9415049256
------–---
शीर्षक : सुल्तानपुर : मेनका गांधी ने दी फीस, महीनों से घर बैठी बिटिया अब जाएगी पढ़ने।
एंकर : पैसे के अभाव में स्कूल नहीं जा पा रही दसवीं कक्षा की छात्रा के भविष्य पर छाए काले मेघा को मेनका गांधी की दरियादिली ने छांट दिया है। सुल्तानपुर दौरे के दौरान इस मामले पर मेनका गांधी की तरफ से ₹5000 सालाना फीस जमा कराई गई। अब बिटिया कॉलेज रोजाना पढ़ने जा सकेगी। उसकी दादी के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
Body:वीओ : मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र अंतर्गत कामतागंज बाजार के अभिया कला गांव से जुड़ा हुआ है । जहां राजेश वर्मा ठेलिया चलाकर आजीविका चलाते हैं और वह बच्चों की फीस जमा करने में अक्षम है । इस लिहाज से हाई स्कूल की छात्रा कोमल वर्मा विद्यालय नहीं जा पा रही है। वह एसएस इंटर कॉलेज लभुआ में दसवीं कक्षा की छात्रा है । इस प्रकरण को उसकी दादी प्रमिला वर्मा ने मेनका गांधी के समक्ष उठाया । जिस पर मेनका गांधी ने ₹5000 बकाया फीस जमा कर बेटी को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया।
Conclusion:बाइट : छात्रा कोमल वर्मा की दादी प्रमिला वर्मा कहती है कि स्कूल जाने के लिए फीस का पैसा रुका हुआ था साल भर से पैसा नहीं जमा हो पा रहा था बच्ची के स्कूल का मेनका गांधी ने दिया। बिटिया पढ़ने जाएगी परीक्षा देगी फीस के लिए मेनका गांधी से सहयोग मांगा था।
आशुतोष मिश्रा, सुलतानपुर, 9415049256