ETV Bharat / state

सुलतानपुर: खाद्य पदार्थों से लदे ट्रक से सामग्री नहीं उतारने दे रहे मंडी अधिकारी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मंडी अधिकारी आलू, टमाटर और फलों को लेकर पहुंचे ट्रक चालकों को सामग्री उतारने नहीं दे रहे हैं. इससे ट्रक चालक परेशान हैं और साथ ही खाद्य सामग्री के सड़ने का खतरा मंडराने लगा है.

etv bharat
सब्जियों से लदा ट्रक.
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 7:35 PM IST

सुलतानपुर: जिले के मंडी अधिकारी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के योगी सरकार के फरमान की अवहेलना कर रहे हैं. 3 दिन से आलू, टमाटर, पपीता समेत फल और सब्जियों के ट्रक जगह-जगह खड़े हुए हैं. कुछ को मंडी में घुसने नहीं दिया जा रहा है तो कुछ को ट्रक से सामान उतारने की इजाजत नहीं है. सामान सड़ने पर पुलिस बुलाई गई. भोजन पानी के अभाव में चालक-परिचालक परेशान हैं.

जानकारी देते मंडी प्रभारी.

योगी सरकार ने फल, सब्जी, अनाज की आपूर्ति को बहाल रखने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन सुलतानपुर में इसका खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है. जिले की प्रमुख अमहट मंडी में कई ट्रक आलू, टमाटर और पपीता समेत मौसमी फलों के खड़े हुए हैं. इन्हें मंडी अधिकारी मंडी में उतारने नहीं दे रहे हैं. इससे खाद्य सामानों के सड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं लोग सामान न मिलने से परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: ग्रामीणों की अनोखी मुहिम, चंदा जमाकर तैयार किया सैनिटाइजर

ट्रक चालक शमशीर ने बताया कि गाड़ी में लोड सामान को उतारने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मजदूर नहीं मिल रहे हैं और पांच दिन से टमाटर वाहन पर लादे हुए हैं और बुधावर को सुलतानपुर मंडी पहुंचे, लेकिन टमाटर उतारने की अनुमति नहीं मिल रही है. स्टाक खराब होने की स्थिति में है.

सुलतानपुर: जिले के मंडी अधिकारी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के योगी सरकार के फरमान की अवहेलना कर रहे हैं. 3 दिन से आलू, टमाटर, पपीता समेत फल और सब्जियों के ट्रक जगह-जगह खड़े हुए हैं. कुछ को मंडी में घुसने नहीं दिया जा रहा है तो कुछ को ट्रक से सामान उतारने की इजाजत नहीं है. सामान सड़ने पर पुलिस बुलाई गई. भोजन पानी के अभाव में चालक-परिचालक परेशान हैं.

जानकारी देते मंडी प्रभारी.

योगी सरकार ने फल, सब्जी, अनाज की आपूर्ति को बहाल रखने का आदेश जारी कर दिया है, लेकिन सुलतानपुर में इसका खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है. जिले की प्रमुख अमहट मंडी में कई ट्रक आलू, टमाटर और पपीता समेत मौसमी फलों के खड़े हुए हैं. इन्हें मंडी अधिकारी मंडी में उतारने नहीं दे रहे हैं. इससे खाद्य सामानों के सड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं लोग सामान न मिलने से परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: ग्रामीणों की अनोखी मुहिम, चंदा जमाकर तैयार किया सैनिटाइजर

ट्रक चालक शमशीर ने बताया कि गाड़ी में लोड सामान को उतारने की अनुमति नहीं दी जा रही है. मजदूर नहीं मिल रहे हैं और पांच दिन से टमाटर वाहन पर लादे हुए हैं और बुधावर को सुलतानपुर मंडी पहुंचे, लेकिन टमाटर उतारने की अनुमति नहीं मिल रही है. स्टाक खराब होने की स्थिति में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.