ETV Bharat / state

फसल चौपट कर रही नीलगाय पर चूका निशाना, ग्रामीण लहूलुहान - नीलगाय को गोली

सुलतानपुर में फसल चौपट कर रही नीलगाय को गोली मारने के प्रयास में ग्रामीण को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गोली चलाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

गोली
गोली
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 12:38 PM IST

सुलतानपुरः फसल चौपट कर रही नीलगाय को गोली मारने के प्रयास में ग्रामीण को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गोली चलाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. एसपी ने आरोपी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है.

गफलत में चली गोली
पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भपटा चैनपुर गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पर शुक्रवार की शाम फसलों को खराब कर रही नीलगायों को नियंत्रित करने के लिए निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोली चलाई. इस दौरान खेत में काम कर रहे किसान त्रिदेव उर्फ सूरज शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला लहूलुहान हो गए. गंभीर स्थिति में घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. घटना से गांव में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. वहीं क्षेत्र वासियों में भी घटना को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी

एसपी बोले निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भपटा गांव में पशुओं की देखरेख और किसानी का काम कर रहे त्रिदेव और सूरज शुक्ला को छर्रे लगे हैं. वनरोज को गोली मारने के दौरान यह छर्रे सूरज को लग गए. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है. अभियुक्त नरेंद्र बहादुर भागा हुआ है. उसके पीछे पुलिस टीम लगी हुई है. असलहा निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

सुलतानपुरः फसल चौपट कर रही नीलगाय को गोली मारने के प्रयास में ग्रामीण को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गोली चलाने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है. मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. एसपी ने आरोपी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की बात कही है.

गफलत में चली गोली
पूरा मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भपटा चैनपुर गांव से जुड़ा हुआ है, जहां पर शुक्रवार की शाम फसलों को खराब कर रही नीलगायों को नियंत्रित करने के लिए निवासी नरेंद्र बहादुर सिंह ने गोली चलाई. इस दौरान खेत में काम कर रहे किसान त्रिदेव उर्फ सूरज शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला लहूलुहान हो गए. गंभीर स्थिति में घायल को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. घटना से गांव में हड़कंप का माहौल बना हुआ है. वहीं क्षेत्र वासियों में भी घटना को लेकर गुस्सा देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-यूपी में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की तैयारी

एसपी बोले निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस
एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भपटा गांव में पशुओं की देखरेख और किसानी का काम कर रहे त्रिदेव और सूरज शुक्ला को छर्रे लगे हैं. वनरोज को गोली मारने के दौरान यह छर्रे सूरज को लग गए. मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. उसके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है. अभियुक्त नरेंद्र बहादुर भागा हुआ है. उसके पीछे पुलिस टीम लगी हुई है. असलहा निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.