ETV Bharat / state

एसपी कार्यालय में पीड़ित की गुहार- योगी जी अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराए मेरी पत्नी, जनता दर्शन में आने के पैसे नहीं - पुलिस अधीक्षक कार्यालय

सुलतानपुर के एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने एक शख्स पहुंचा. उसने कहा कि वह पिछले 6 माह से अपनी पत्नी की तलाश कर रहा है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

etv bharat
पीड़ित की गुहार
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:40 PM IST

सुलतानपुर: अफसरों की चौखट पर सिर पीटते हुए 6 माह से हैरान-परेशान पति ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने उसकी पत्नी को अगवा कर लिया है. लखनऊ जनता दर्शन तक पहुंचने के लिए उसके पास पैसे नहीं है. इसलिए एसपी कार्यालय में सोमवार को अपनी फरियाद लेकर पहुंचा है. वहीं, पीड़ित की बात सुनकर अन्य फरियादियों ने दांतो तले उंगली दबा ली.

सुलतानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव निवासी नंदलाल मौर्य पुत्र मिश्रीलाल मोर्या सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसपी सोमेन वर्मा से मुलाकात करते हुए अपनी गायब पत्नी को ढूंढने की व्यथा से जुड़ी हुई फरियाद की. उसने कहा कि उसकी पत्नी 5 अगस्त 2022 को घर से अस्पताल दवा लेने के लिए निकली थी. तब से अब तक नहीं लौटी. जब उसने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तो बल्दीराय थाना क्षेत्र के हैहनाकला के निकट उसकी लास्ट लोकेशन सीसीटीवी कैमरे में देखी गई है. उसने कहा कि यह जानकारी पुलिस विभाग की तरफ से दी गई है. पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय बघौना बाजार के निकट वह ऑटो से जा रही थी. इसी बीच महिलाओं को गायब करने वाले गिरोह ने उसे अगवा कर लिया होगा. इस मामले में ‌पीड़ित ने स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर एसटीएफ से मामले की जांच कराने की भी मांग की है.

इसी दौरान सोमवार को वह एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने कहा कि मेरा नाम नंदलाल मौर्य है. मैं फत्तेपुर थाना बल्दीराय का निवासी हूं. मेरा 7 साल का बच्चा भी है, जो कि बीमार चल रहा है. 5 अगस्त को मेरी पत्नी घर से दवाई लेने के लिए निकली थी. लेकिन उसका अब तक कुछ पता नहीं चला सका है. जांच की मांग के लिए बीते 6 माह से मैं दर-दर की ठोकरें खा रहा हूं. लखनऊ मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक जाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैं बहुत परेशान हूं. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पहले प्राइवेट नौकरी करता था वह भी छूट गई है. इसलिए मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से निवेदन करता हूं कि मेरी एक बार मदद की जाए. पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने हर संभव मदद कर पत्नी को ढूंढ निकालने का वादा किया है.

सुलतानपुर: अफसरों की चौखट पर सिर पीटते हुए 6 माह से हैरान-परेशान पति ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने उसकी पत्नी को अगवा कर लिया है. लखनऊ जनता दर्शन तक पहुंचने के लिए उसके पास पैसे नहीं है. इसलिए एसपी कार्यालय में सोमवार को अपनी फरियाद लेकर पहुंचा है. वहीं, पीड़ित की बात सुनकर अन्य फरियादियों ने दांतो तले उंगली दबा ली.

सुलतानपुर के धनपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तेपुर गांव निवासी नंदलाल मौर्य पुत्र मिश्रीलाल मोर्या सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एसपी सोमेन वर्मा से मुलाकात करते हुए अपनी गायब पत्नी को ढूंढने की व्यथा से जुड़ी हुई फरियाद की. उसने कहा कि उसकी पत्नी 5 अगस्त 2022 को घर से अस्पताल दवा लेने के लिए निकली थी. तब से अब तक नहीं लौटी. जब उसने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी तो बल्दीराय थाना क्षेत्र के हैहनाकला के निकट उसकी लास्ट लोकेशन सीसीटीवी कैमरे में देखी गई है. उसने कहा कि यह जानकारी पुलिस विभाग की तरफ से दी गई है. पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय बघौना बाजार के निकट वह ऑटो से जा रही थी. इसी बीच महिलाओं को गायब करने वाले गिरोह ने उसे अगवा कर लिया होगा. इस मामले में ‌पीड़ित ने स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता पर एसटीएफ से मामले की जांच कराने की भी मांग की है.

इसी दौरान सोमवार को वह एसपी कार्यालय पहुंचा, जहां उसने कहा कि मेरा नाम नंदलाल मौर्य है. मैं फत्तेपुर थाना बल्दीराय का निवासी हूं. मेरा 7 साल का बच्चा भी है, जो कि बीमार चल रहा है. 5 अगस्त को मेरी पत्नी घर से दवाई लेने के लिए निकली थी. लेकिन उसका अब तक कुछ पता नहीं चला सका है. जांच की मांग के लिए बीते 6 माह से मैं दर-दर की ठोकरें खा रहा हूं. लखनऊ मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक जाने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैं बहुत परेशान हूं. मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पहले प्राइवेट नौकरी करता था वह भी छूट गई है. इसलिए मैं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से निवेदन करता हूं कि मेरी एक बार मदद की जाए. पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. बता दें कि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने हर संभव मदद कर पत्नी को ढूंढ निकालने का वादा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.