सुलतानपुरः देहात कोतवाली अंतर्गत सजैया गांव में अच्छन, अकील और अख्तर आदि दबंगों ने मामूली कहासुनी में राकेश वर्मा को घसीट-घसीटकर पीटा और फायरिंग की. पिटाई के बाद से व्यक्ति गांव से लापता है. पीटने के बाद दबंगों ने पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. मामले की जानकारी जब ग्रामीणों ने एसपी को दी तो पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पढे़ंः-सुलतानपुर: फेसबुक की एक पोस्ट पर नपा चेयरमैन का पति
गांव वालों के मुताबिक गांव के रहने वाले राकेश वर्मा जो एक वाहन के ड्राइवर हैं. 8 नवंबर की रात को गांव में खड़े थे. तभी पड़ोसी गांव के रहने वाले अच्छन, अकील और अख्तर आदि लोगों ने मामूली कहासुनी के बाद राकेश वर्मा को मारते-पीटते और घसीटते हुए गांव के बाहर ले गए और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की.
घंटों मारपीट के बाद अब राकेश वर्मा का कोई पता नहीं लग रहा है, जिससे गांव वाले गुस्से में हैं. वहीं मामले की जानकारी देहात कोतवाली पुलिस को पहले से थी, लेकिन उसने मामला दबाए रखा. जब ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो विभाग में हड़कंप मच गया.
जब इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को हुई तो पूरा अमला ही गांव की तरफ रवाना हो गया. मौके से राकेश वर्मा के कुछ कपड़े तालाब के किनारे मिले हैं. पुलिस भी अब गहनता से छानबीन में जुट गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ देहात कोतवाली में मामला दर्ज कर राकेश वर्मा की तलाश में पुलिस जुट गई है.
बाइक भिड़ंत के मामूली विवाद में मारपीट की घटना हुई है, जिसमें अच्छन की तरफ से पहले मुकदमा लिखाया गया है. पीड़ित की पत्नी ने अपहरण और गोली चलने का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
-विजय मल सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी