ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अतिकुपोषित बच्चों को मिलेगा नया वार्ड, डीएम ने नौनिहालों के साथ काटा केक - sultanpur updates in hindi

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के लिए सुविधा में इजाफा किया जाएगा. जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बच्चों के साथ केक काटने के साथ ही फोटो भी खिंचवाई.

etv bharat
सी इंदुमती, जिलाधिकारी
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 6:56 AM IST

सुलतानपुर : जिले में अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के लिए सुविधा में इजाफा किया जाएगा. जिलाधिकारी सुलतानपुर ने इन बच्चों के साथ केक काटा और फोटो खिंचवाई. साथ ही मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र है, जिसे बढ़ाया जाएगा. वहीं सीएमओ और सीएमएस को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

सी इंदुमती, जिलाधिकारी
जिलाधिकारी सुलतानपुर से अनुमति लेकर शुक्रवार को पूर्वान्ह अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंची, जहां पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीवी और सीएमओ डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी के साथ कुपोषित बच्चों के साथ मुलाकात की. इस दौरान बच्चों के साथ केक काटा और खुशियां मनाई. साथ ही कुपोषित बच्चों को अभिभावक का एहसास दिलाया.

अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करने की यह व्यवस्था है. इनका वजन बढ़ाने के लिए यहां तमाम संसाधन है. आंगनबाड़ी और आशा बहू की तरफ से जांच करने के बाद जो बच्चे वजन कम वाले मिलते हैं. जिसके बाद उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र लाया जाता है. प्रशासन के निर्देश पर जो टीम गांव-गांव घर-घर जाकर भ्रमण करती है. वह बच्चों की पड़ताल के बाद उन्हें यहां के लिए रेफर करती है. यहां पर उन्हें 14 दिन के लिए रखा जाता है. फल और दूध समेत पूरा पोषण दिया जाता है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

सुलतानपुर : जिले में अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करने के लिए सुविधा में इजाफा किया जाएगा. जिलाधिकारी सुलतानपुर ने इन बच्चों के साथ केक काटा और फोटो खिंचवाई. साथ ही मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि 10 बेड का पोषण पुनर्वास केंद्र है, जिसे बढ़ाया जाएगा. वहीं सीएमओ और सीएमएस को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

सी इंदुमती, जिलाधिकारी
जिलाधिकारी सुलतानपुर से अनुमति लेकर शुक्रवार को पूर्वान्ह अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंची, जहां पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीवी और सीएमओ डॉक्टर सीवीएन त्रिपाठी के साथ कुपोषित बच्चों के साथ मुलाकात की. इस दौरान बच्चों के साथ केक काटा और खुशियां मनाई. साथ ही कुपोषित बच्चों को अभिभावक का एहसास दिलाया.

अति कुपोषित बच्चों को भर्ती करने की यह व्यवस्था है. इनका वजन बढ़ाने के लिए यहां तमाम संसाधन है. आंगनबाड़ी और आशा बहू की तरफ से जांच करने के बाद जो बच्चे वजन कम वाले मिलते हैं. जिसके बाद उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र लाया जाता है. प्रशासन के निर्देश पर जो टीम गांव-गांव घर-घर जाकर भ्रमण करती है. वह बच्चों की पड़ताल के बाद उन्हें यहां के लिए रेफर करती है. यहां पर उन्हें 14 दिन के लिए रखा जाता है. फल और दूध समेत पूरा पोषण दिया जाता है.
-सी इंदुमती, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.