सुल्तानपुर : जिले के एक युवक ने ₹251000 घर में छुपा दिए. उसके बाद धनराशि को गायब करने के लिए लूट की एक झूठी सूचना पुलिस को दी. लेकिन 2 घंटे के भीतर पुलिस ने इस गोरखधंधे का पर्दाफाश कर दिया. लूट का षड़यंत्र रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.
पैसा हजम करने के लिए रचा ताना-बाना
जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी सुरजीत पुत्र हरिश्चंद्र ने बीती रात 7:30 बजे पुलिस को सूचना दी, कि उसका ₹2,51000 नवीन राइस मिल पयागीपुर से रास्ते में लूट लिया गया. वह राइस मिल से घर जा रहा था. आरोप के मुताबिक गांव के कुतुबपुर मोड़ के निकट अशोक कुमार यादव निवासी पुरे भुलाई थाना धम्मौर और रंजीत कोरी निवासी गौहानी थाना धम्मौर व राजू यादव निवासी पुरे भुलई कुतुबपुर थाना धम्मौर की तरफ से वारदात की गई.
2 घंटे में पुलिस ने किया मामले का पर्दाफाश
धम्मौर थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव निवासी सुरजीत ने सूचना दी- उसने बताया कि नवीन राइस मिल से वह घर जा रहा था. इसी बीच तीन नामजद लोगों ने उनसे 251000 रुपए की लूट की वारदात की. लेकिन जांच पड़ताल के दौरान युवक के घर से ही पैसा बरामद कर लिया. मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है.
धम्मौर थाना अध्यक्ष रवि कुमार सिंह के मुताबिक 2 घंटे में मामले का पर्दाफाश कर दिया गया है. पैसा हजम करने की नियत से लूट की गलत सूचना दी गई थी. ग्रामीणों से भी बातचीत की गई, किसी प्रकार की लूट की घटना नहीं हुई थी. फर्जी सूचना देने के मामले में FIR पंजीकृत कर ली गई है.