सुलतानपुर: जिले में मेहंदी और नींबू की बगिया जिले के हर ग्राम पंचायत में तैयार किए जाने की कवायद शुरू हो गई है. जिला अधिकारी रवीश गुप्ता और मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बुधवार को इस पहल को हरी झंडी दिखाई हैं. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के साथ इसे अन्य जिलों में विस्तार दिया जाएगा. इसको लेकर महिलाएं खुश नजर आ रही हैं.
सुलतानपुर के भदैंया ग्राम पंचायत में पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती की मौजूदगी में नींबू और मेहंदी के पौधे रोपित किए गए. जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया है. मास्टर प्लान के तहत ऐसा किया जाएगा, जिससे अधिक पैदावार सुनिश्चित की जा सके. जिले के सभी ग्राम पंचायत में इसे तैयार करने की कवायद शुरू की जा रही है. इसके लिए भूमिहीन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पट्टे पर सरकारी जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. पूर्व जिला पंचायत सदस्य किरण सिंह, कॉपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि, विधायक लंभुआ देवमणि दुबे के प्रतिनिधि चिंतामणि, बजरंगबली सिंह, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे.
इस संबंध में जिलाधिकारी सुलतानपुर रवीश गुप्ता ने कहा कि सरकारी भूमि पर पट्टा देते हुए इस पहल की शुरुआत कर दी गई है. 1 मीटर लंबा पौधा तैयार होने पर कटाई करने की योजना है और हर बार उत्पाद लेकर इसे पैकेट के रूप में तैयार किया जाएगा. मनरेगा योजना के तहत भूमि सही कराई जाती है और ग्राम पंचायत से इसकी देखभाल कराई जाती है. व्यक्तिगत रूप से लाभ लेने वालों को भी इस पहल से जोड़ा जाएगा. सभी ग्राम पंचायत में यह पहल की जा रही है.
मुख्य विकास अधिकारी सुतलानपुर ने कहा कि इस अनूठी पहल का उद्देश्य महिलाओं को लाभ पहुंचाना है और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना है. आर्थिक समृद्धि के लिए स्वयं सहायता समूह के जरिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है.