सुलतानपुर: जनपद के नगर पालिका क्षेत्र में एक लेखपाल ने बिना अनुमति लिए अपने ही हल्के में विवादित जमीन का बैनामा करा लिया, जिसके बाद पीड़ित दर-दर की ठोकर खा रहा है. पूरे मामले को प्रशासन ने संज्ञान लिया है. तहसीलदार सदर की रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-चंदौली: युवाओं का सपना हुआ सच, प्रधानमंत्री के हाथों पाया जॉब ऑफर लेटर
लेखपाल ने विवादित जमीन अपनी पत्नी के नाम खरीद ली है. बैनामे के साथ प्रार्थना पत्र मिला है. इसकी जांच तहसीलदार सदर को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-रामजीलाल, उपजिलाधिकारी, सदरलेखपाल आईपी सिंह भूमाफिया और बिल्डरों के साथ मिलकर बड़ी-बड़ी जमीनें हड़पने का काम करते हैं. हमारे ससुर का 15 बिस्वे का हाता है. 40 साल पहले बैनामा हुआ, जिस पर खारिज दाखिल भी हो चुकी है. लेखपाल आईपी सिंह ने अपनी पत्नी रेनू सिंह के नाम जमीन का बैनामा करा लिया है.
-सर्वेश सिंह,पीड़ित