सुलतानपुर: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके भाजपा नेता बख्श सिंह उर्फ मुरारी सिंह के लेखपाल भतीजे विकास सिंह को घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली देहात थाने में लेखपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर किया गया है. एंटी करप्शन टीम लेखपाल को गोरखपुर अपने साथ ले गई है.
लंभुआ तहसील के लेखपाल विकास सिंह सेमरी पुरुषोत्तमपुर क्षेत्र के 4 गांव के लेखपाल के रूप में तैनात है. सेमरी पुरुषोत्तमपुर गांव के एक किसान ने एसडीएम कोर्ट अदालत में हदबरारी का मुकदमा दायर कर रखा है. बताया जा रहा है कि मुकदमे में रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल विकास सिंह ने रिश्वत की मांग की थी. ये भी बताया जा रहा है कि किसान ने कुछ पैसे दिए थे, इसके बाद भी लेखपाल नाप नहीं कर रहा था.
लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत किसान ने एंटीकरप्शन टीम से की. इस पर मंगलवार को टीम के लोग तहसील पहुंचे. टीम सीधे राजस्व निरीक्षक कक्ष 13 में पहुंची. जहां लेखपाल विकास सिंह मौजूद थे. इस दौरान लेखपाल ने किसान से पैसे लेकर जेब में रख लिए. इस पर तुरंत एंटीकरप्शन की टीम ने लेखपाल विकास सिंह को रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद जब एंटीकरप्शन टीम लेखपाल को ले जाने लगी तो सबको भनक लगी. पहले तो लोगों ने ये समझा कि लेखपाल किसी अनहोनी का शिकार हुआ है, इसीलिए साथी लेखपाल विरोध करने के लिए पास में आ गए. लेकिन पहचान होने पर सभी उल्टे पांव लौट गए. भूमि की पैमाइश करने के एवज में ली गई रिश्वत की धनराशि 2000 बताई जा रही है.
तहसीलदार अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि लेखपाल की बैठक सभागार में शुरू होने की जानकारी मिली थी. बाकी अन्य किसी कार्रवाई के बारे में पता नहीं है. देहात कोतवाली कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की रिपोर्ट पर लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. लेखपाल को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया है. विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. एंटी करप्शन टीम लेखपाल को गोरखपुर ले गई है.
यह भी पढ़ें:Bahraich News : जमानत आर्डर पर मुहर लगाने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल