ETV Bharat / state

रामलीला मैदान पर भू-माफिया की नजर, चेयरमैन ने करवाई तालाबंदी

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 7:26 PM IST

सुलतानपुर में भू माफिया शहर के डेढ़ सौ साल पुराने रामलीला स्थल पर पुराना ढांचा हटाकर शॉपिंग कंपलेक्स बनाने की तैयारी कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलते ही चेयरमैन बबीता जायसवाल और प्रशासनिक अधिकारियों ने रामलीला स्थल की तालाबंदी करवा दी.

रामलीला मैदान विवाद
रामलीला मैदान विवाद

सुलतानपुर : शहर के डेढ़ सौ साल पुराने रामलीला स्थल पर भूमाफिया की नियत बिगड़ गई है. भूमाफिया रामलीला स्थल से पुराना ढांचा हटाकर शॉपिंग कंपलेक्स बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इसके बाद रामलीला बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर दिया गया है. चेयरमैन बबीता जायसवाल मंगलवार को यहां नगर पालिका कर्मचारियों के साथ पहुंची. इस दौरान रामलीला स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. भूमाफिया के इरादों की भनक लगने पर चेयरमैन ने अवैध कब्जे की कोशिश को निष्क्रिय करते हुए रामलीला स्थल की तालाबंदी करवा दी. पुलिस बल के साथ पहुंचे एडीएम प्रशासन ने यह कार्रवाई की.

रामलीला मैदान पर भू-माफिया की नजर.
मैदान की रक्षा के लिए नागरिकों ने शुरू किया आंदोलन

शहर के चौक समेत कई मोहल्ले के लोग रामलीला मैदान पर जमा हुए. लोगों ने वहां पर शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने के प्रयास का विरोध करते हुए चेयरमैन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जानकारी होने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में रामलीला स्थल की तालाबंदी कर दी.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
डेढ़ सौ साल से चल रहा रामलीला का मंचन

रामलीला मैदान पर करीब डेढ़ सौ साल से रामलीला का मंचन चल रहा है.यह नजूल भूमि के तौर पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है. इसका स्वामित्व प्रबंधन नगर पालिका के पास है. ग्रामीणों के मुताबिक एक व्यक्ति साल 2020 में स्वयंभू प्रबंधक बन गया और अपनी पत्नी सुषमा मिश्रा के नाम जमीन का बैनामा कर दिया. अब इसे हथियाने का प्रयास कर शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने की तैयारी चल रही है.

जिला पंचायत सदस्य ने दी जानकारी

जिला पंचायत सदस्य अजय जयसवाल ने बताया कि रामलीला मैदान पर अतिक्रमण की सूचना लगते ही रामलीला बचाओ मैदान संघर्ष समिति का गठन किया गया है. एडीएम प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में तालाबंदी की कार्रवाई की गई है.

कुछ दबंग व्यक्ति अतिक्रमण कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं. तालाबंदी की कार्रवाई नगर पालिका कर्मचारियों की तरफ से की गई है. यहां बने ढांचे को हटाकर खुला मैदान बनाया जाएगा और उसे रामलीला के नाम से किया जाएगा.

-बबीता जयसवाल, नगर पालिका चेयरमैन

सुलतानपुर : शहर के डेढ़ सौ साल पुराने रामलीला स्थल पर भूमाफिया की नियत बिगड़ गई है. भूमाफिया रामलीला स्थल से पुराना ढांचा हटाकर शॉपिंग कंपलेक्स बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इसके बाद रामलीला बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर दिया गया है. चेयरमैन बबीता जायसवाल मंगलवार को यहां नगर पालिका कर्मचारियों के साथ पहुंची. इस दौरान रामलीला स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. भूमाफिया के इरादों की भनक लगने पर चेयरमैन ने अवैध कब्जे की कोशिश को निष्क्रिय करते हुए रामलीला स्थल की तालाबंदी करवा दी. पुलिस बल के साथ पहुंचे एडीएम प्रशासन ने यह कार्रवाई की.

रामलीला मैदान पर भू-माफिया की नजर.
मैदान की रक्षा के लिए नागरिकों ने शुरू किया आंदोलन

शहर के चौक समेत कई मोहल्ले के लोग रामलीला मैदान पर जमा हुए. लोगों ने वहां पर शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने के प्रयास का विरोध करते हुए चेयरमैन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. जानकारी होने पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में रामलीला स्थल की तालाबंदी कर दी.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
डेढ़ सौ साल से चल रहा रामलीला का मंचन

रामलीला मैदान पर करीब डेढ़ सौ साल से रामलीला का मंचन चल रहा है.यह नजूल भूमि के तौर पर राजस्व अभिलेख में दर्ज है. इसका स्वामित्व प्रबंधन नगर पालिका के पास है. ग्रामीणों के मुताबिक एक व्यक्ति साल 2020 में स्वयंभू प्रबंधक बन गया और अपनी पत्नी सुषमा मिश्रा के नाम जमीन का बैनामा कर दिया. अब इसे हथियाने का प्रयास कर शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने की तैयारी चल रही है.

जिला पंचायत सदस्य ने दी जानकारी

जिला पंचायत सदस्य अजय जयसवाल ने बताया कि रामलीला मैदान पर अतिक्रमण की सूचना लगते ही रामलीला बचाओ मैदान संघर्ष समिति का गठन किया गया है. एडीएम प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में तालाबंदी की कार्रवाई की गई है.

कुछ दबंग व्यक्ति अतिक्रमण कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं. तालाबंदी की कार्रवाई नगर पालिका कर्मचारियों की तरफ से की गई है. यहां बने ढांचे को हटाकर खुला मैदान बनाया जाएगा और उसे रामलीला के नाम से किया जाएगा.

-बबीता जयसवाल, नगर पालिका चेयरमैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.