ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लाॅकडाउन के कारण पलायन कर चुके मजदूरों के काम पर वापस नहीं आने कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य तेजी नहीं हो पा रहा है.

etv bharat
मजदूर नहीं आने से रूका पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य
author img

By

Published : May 13, 2020, 8:26 AM IST

सुलतानपुर: योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य मजदूरों के पलायन के कारण रुक गया है. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लाॅकडाउन के कारण पलायन कर चुके मजदूर काम पर वापस लौटने का तैयार नहीं हैं. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में 500 श्रमिकों की मांग जिला प्रशासन को भेजी गई है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

काम शुरू करने के निर्देश
प्रदेश सरकार ने लाॅकडाउन के तीसरे चरण में एक्सप्रेस-वे के रुके निर्माण कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया था. 23 करोड़ रुपये की लागत वाली 340 किलो मीटर की परियोजना में काम करने वाले मजदूरों सहित अन्य कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ जांच का भी आदेश दिया गया है. वहीं लाॅकडाउन के पहले चरण में पलायन कर चुके मजदूर सहित जूनियर इंजीनियर काम पर वापस आने को तैयार नहीं है. हालांकि कुछ मजदूरों के साथ काम शुरू कर दिया गया है.

500 श्रमिकों की मांग

परियोजना को डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अजय यादव ने बताया कि काम तो शुरू कर दिया गया है लेकिन श्रमिकों की कमी के कारण बहुत ही धीमी गति से काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि काम करने के लिए 500 श्रमिकों की आवश्यकता है और इसके लिए पास जारी करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है.

सुलतानपुर: योगी सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य मजदूरों के पलायन के कारण रुक गया है. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लाॅकडाउन के कारण पलायन कर चुके मजदूर काम पर वापस लौटने का तैयार नहीं हैं. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में 500 श्रमिकों की मांग जिला प्रशासन को भेजी गई है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए नहीं मिल रहे मजदूर

काम शुरू करने के निर्देश
प्रदेश सरकार ने लाॅकडाउन के तीसरे चरण में एक्सप्रेस-वे के रुके निर्माण कार्य को शुरू करने का निर्देश दिया था. 23 करोड़ रुपये की लागत वाली 340 किलो मीटर की परियोजना में काम करने वाले मजदूरों सहित अन्य कर्मचारियों के नियमित स्वास्थ जांच का भी आदेश दिया गया है. वहीं लाॅकडाउन के पहले चरण में पलायन कर चुके मजदूर सहित जूनियर इंजीनियर काम पर वापस आने को तैयार नहीं है. हालांकि कुछ मजदूरों के साथ काम शुरू कर दिया गया है.

500 श्रमिकों की मांग

परियोजना को डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर अजय यादव ने बताया कि काम तो शुरू कर दिया गया है लेकिन श्रमिकों की कमी के कारण बहुत ही धीमी गति से काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि काम करने के लिए 500 श्रमिकों की आवश्यकता है और इसके लिए पास जारी करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.