सुलतानपुर: जिले में 25 करोड़ की योजना का शुभारंभ करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच छिड़ी रार पर कहा कि जल्द ही इसका हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की प्रदेश इकाई और केंद्रीय इकाई जल्द इस मामले को सुलझा लेगी.
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने सुलतानपुर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि सुलतानपुर को 25 करोड़ों की सौगात दी गई है, जिससे रोड चौड़ीकरण योजना को बल मिलेगा. विधायक और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की तरफ से जल्द पत्थर भी लगवा दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- सुलतानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, नौनिहालों को दिया तोहफा
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने महाराष्ट्र में छाई राजनीतिक संकट पर बयान देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की राज्य इकाई और केंद्रीय इकाई यानी केंद्र सरकार इस मामले पर गंभीर है. साथ ही कहा कि जल्द ही इसका सकारात्मक और बेहतर हल निकाला जाएगा.