सुलतानपुर: जिले में दिनदहाड़े बिजली कर्मचारी का अपहरण कर हत्या के मामले में सीओ सिटी ने बड़ा गैर जिम्मेदाराना बयान मीडिया को दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक को प्रतापगढ़ जिले से बरामद किया गया है. जबकि उसको जख्मी हालत में बरामदगी का स्थल सुलतानपुर जिले के प्रतापगंज बाजार के निकट का पीआरओ सेल से बताया गया. इसके अलावा जिस व्यक्ति की पीआरओ सेल ने मृत होने की बात कही है, उससे इतर दूसरे व्यक्ति को एसपी ने मृतक करार दिया है.
- मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत महमूदपुर गांव से जुड़ा हुआ है.
- यहां के रहने वाले महमूदपुर के रहने वाले मुईद अपहरणकर्ताओं ने पयागीपुर चौराहा के निकट से गाड़ी में बिठा लिया.
- प्रतापगंज बाजार के उत्री नहर के निकट मुईद को जख्मी हालत में पाया गया.
- मुईद को जख्मी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सुलतानपुरः दिनदहाड़े अधेड़ की हत्या कर बाजार में फेंका शव
एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायनी ने अपने बयान में प्रतापगढ़ जिले में शव मिलने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने मुईद के नाम के अलावा दूसरे व्यक्ति के मरने का दावा किया है, जिसका नाम बताया गया मोहम्मद वाहिद. जबकि असल बात यह है कि मोहम्मद वाहिद नाम के किसी व्यक्ति का न तो अपहरण हुआ और न ही इसकी मौत हुई.