सुलतानपुर: जिले के मनियारपुर गांव में बीते शुक्रवार को पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे से मारपीट हुई, जिसमें पूर्व प्रधान घायल हो गया. इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालात गंभीर होने पर डाॅक्टरों ने सोमवार को उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है.
थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव निवासी दोनों पक्ष पूर्व में कुवैत में रहते थे. मीशम हुसैन और पूर्व प्रधान बहादुर अली के बीच सउदी अरब में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद में दोनों के बीच लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई, जिसमें पूर्व प्रधान बहादुर अली गंभी रुप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाॅक्टों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
क्षेत्राधिकारी बल्दीराय विजय मल यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है.