सुलतानपुरः नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पैर उखाड़ कर चेयरमैन की कुर्सी पर अपना पैर जमाने वाले अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह रविवार को भाजपा सांसद मेनका गांधी से मिलने पहुंचे. सांसद का आशीर्वाद लेकर जब वह बाहर निकले तो वह भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास दोहराते रहे. अचानक उनमें आए इस बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि हो न हो जल्द ही वे कमल थाम सकते हैं.
बता दें कि निकाय चुनाव में निर्दलीय अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा उम्मीदवार अतेंद्र जायसवाल और भारतीय जनता पार्टी के विजय त्रिपाठी को मात दी. चेयरमैन अवनीश सिंह उर्फ अंगद सिंह सांसद मेनका गांधी से मिलने पहुंचे. उन्होंने सांसद का आशीर्वाद लिया. सासंद ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.
इसके बाद वह भाजपा के सबका साथ, सबका विकास नारे को लगाते हुए निकले. उन्होंने कहा कि चुनाव बीत चुका है. अब सबका साथ और सबका विकास किया जाएगा. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा. हम जिले की सांसद मेनका गांधी से मिलने आए थे, जिले में विकास हो रहा है. लंभुआ नगर पंचायत का भी विकास करवाना है. सांसद मेनका गांधी से आर्शीवाद लिया है. उन्होंने कहा कि शपथ लेने के साथ ही विकास कार्य एजेंडे के मुताबिक शुरू हो जाएगा. वहीं, उनकी सांसद मेनका गांधी से मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं.