सुल्तानपुर : जिले के मोतिगरपुर ब्लॉक पर तैनात सहायक विकास अधिकारी को गुंडों ने दिनदहाड़े हाकी और लाठी से पीट दिया. सरेराह महिला अधिकारी की पिटाई की सूचना पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन मोतिगरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच पड़ताल शुरू की गई है. हमलावर फरार बताए जा रहे हैं.
सरेराह हुई दबंगई की वारदात
मामला लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले मोतिगरपुर गोसैसिंहपुर संपर्क मार्ग से जुड़ा हुआ है. मोतिगरपुर विकासखंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी गायत्री पांडेय सोमवार की दोपहर बैंक जा रहीं थीं. इसी बीच उन पर जानलेवा हमला हुआ. 5 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे से उनपर हमला बोल दिया.
महिला पर पक्षपात करने का बनाया था दबाव
बताया जाता है कि इस घटना के पीछे मोतिगरपुर ब्लॉक के मलिकपुर बखरा ग्राम पंचायत के कोटा आवंटन का मामला है. इसमें दबंगों की तरफ से इन्हें उनका पक्ष लेने को कहा गया था. महिला अधिकारी के पक्षपात न करने और दबाव में काम न करने की बात कहने पर इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें : आजम खां की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, हालत में सुधार
हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना
बहरहाल, इस सूचना से प्रशासनिक हलके में अफरा-तफरी मची हुई है. मोतिगरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ने सख्ती के साथ ऐसे अपराधियों से पेश आने का निर्देश दिया है. क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर को पूरे मामले में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक की तरफ से दिए गए हैं. घटना से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है.
उनका कहा नहीं माना तो की मेरे साथ मारपीट
पीड़िता गायत्री पांडेय, सहायक विकास अधिकारी ने कहा, 'मलिकपुर बखरा ग्राम के कोटे के चयन को लेकर मुझसे मारपीट की गई है. चार-पांच लोग हाकी-डंडे लेकर आए थे और मेरे साथ मारपीट की. उनका कहा नहीं करने पर मेरे साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है'.