सुलता0नपुर: जिले में सोमवार को मेहमान होटल के संचालक बबलू सरदार ने आईसीआईसी बैंक के एजेंट प्रियम श्रीवास्तव की पिटाई कर दी. होटल संचालक ने एजेंट को महज इसलिए पीटा, क्योंकि वह मुफ्त में स्वाइप मशीन लगाने को तैयार नहीं हुआ. यह विवाद साइन बोर्ड लगाने के दौरान हुआ. इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पूरे मामले में बस स्टेशन चौकी प्रभारी नियाज अहमद को मामले की जांच सौंपी गई है.
- पीड़ित आईसीआईसीआई बैंक में एजेंट के तौर पर काम करता है.
- बैंक का साइन बोर्ड लगाने का काम करता है.
- इसके अलावा होटल में स्वाइप मशीन भी लगाता है.
- पीड़ित साइन बोर्ड लगाने मेहमान होटल गया था.
- इस दौरान होटल संचालक ने फ्री में स्वाइप मशीन मांगी.
- पीड़ित के इंकार करने पर संचालक ने कहा तुम कहीं नौकरी करने लायक नहीं हो.
- इसके बाद संचालक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा,इस पर पीड़ित ने एतराज जताया.
- उसी दौरान संचालक ने एजेंट को चेंबर में बंद कर पिटाई कर दी.
- पीड़ित पक्ष ने 4 नामजद समेत तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: पुलिस ने चेकिंग के नाम पर लोडर चालक की पिटाई