ETV Bharat / state

सुलतानपुर: होटल संचालक ने ICICI बैंक के एजेंट को पीटा, FIR दर्ज

यूपी के सुलतानपुर में सोमवार को होटल संचालक ने आईसीआईसी बैंक के एजेंट की पिटाई कर दी. पीड़ित पक्ष ने 4 नामजद समेत तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.

etv bharat
होटल संचालक ने ICICI बैंक के एजेंट को पीटा
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 3:40 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 4:14 AM IST

सुलता0नपुर: जिले में सोमवार को मेहमान होटल के संचालक बबलू सरदार ने आईसीआईसी बैंक के एजेंट प्रियम श्रीवास्तव की पिटाई कर दी. होटल संचालक ने एजेंट को महज इसलिए पीटा, क्योंकि वह मुफ्त में स्वाइप मशीन लगाने को तैयार नहीं हुआ. यह विवाद साइन बोर्ड लगाने के दौरान हुआ. इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पूरे मामले में बस स्टेशन चौकी प्रभारी नियाज अहमद को मामले की जांच सौंपी गई है.

होटल संचालक ने ICICI बैंक के एजेंट को पीटा.
होटल संचालक ने आईसीआईसीआई बैंक के एजेंट को पीटा
  • पीड़ित आईसीआईसीआई बैंक में एजेंट के तौर पर काम करता है.
  • बैंक का साइन बोर्ड लगाने का काम करता है.
  • इसके अलावा होटल में स्वाइप मशीन भी लगाता है.
  • पीड़ित साइन बोर्ड लगाने मेहमान होटल गया था.
  • इस दौरान होटल संचालक ने फ्री में स्वाइप मशीन मांगी.
  • पीड़ित के इंकार करने पर संचालक ने कहा तुम कहीं नौकरी करने लायक नहीं हो.
  • इसके बाद संचालक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा,इस पर पीड़ित ने एतराज जताया.
  • उसी दौरान संचालक ने एजेंट को चेंबर में बंद कर पिटाई कर दी.
  • पीड़ित पक्ष ने 4 नामजद समेत तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
    etv bharat
    होटल संचालक ने ICICI बैंक के एजेंट को पीटा

इसे भी पढ़ें- कानपुर: पुलिस ने चेकिंग के नाम पर लोडर चालक की पिटाई

सुलता0नपुर: जिले में सोमवार को मेहमान होटल के संचालक बबलू सरदार ने आईसीआईसी बैंक के एजेंट प्रियम श्रीवास्तव की पिटाई कर दी. होटल संचालक ने एजेंट को महज इसलिए पीटा, क्योंकि वह मुफ्त में स्वाइप मशीन लगाने को तैयार नहीं हुआ. यह विवाद साइन बोर्ड लगाने के दौरान हुआ. इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पूरे मामले में बस स्टेशन चौकी प्रभारी नियाज अहमद को मामले की जांच सौंपी गई है.

होटल संचालक ने ICICI बैंक के एजेंट को पीटा.
होटल संचालक ने आईसीआईसीआई बैंक के एजेंट को पीटा
  • पीड़ित आईसीआईसीआई बैंक में एजेंट के तौर पर काम करता है.
  • बैंक का साइन बोर्ड लगाने का काम करता है.
  • इसके अलावा होटल में स्वाइप मशीन भी लगाता है.
  • पीड़ित साइन बोर्ड लगाने मेहमान होटल गया था.
  • इस दौरान होटल संचालक ने फ्री में स्वाइप मशीन मांगी.
  • पीड़ित के इंकार करने पर संचालक ने कहा तुम कहीं नौकरी करने लायक नहीं हो.
  • इसके बाद संचालक अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा,इस पर पीड़ित ने एतराज जताया.
  • उसी दौरान संचालक ने एजेंट को चेंबर में बंद कर पिटाई कर दी.
  • पीड़ित पक्ष ने 4 नामजद समेत तीन दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
    etv bharat
    होटल संचालक ने ICICI बैंक के एजेंट को पीटा

इसे भी पढ़ें- कानपुर: पुलिस ने चेकिंग के नाम पर लोडर चालक की पिटाई

Intro:शीर्षक : सुलतानपुर : आईसीआईसीआई बैंक के एजेंट को होटल संचालक ने चैंबर बंद कर धुना f.i.r।


एंकर : शहर के प्रतिष्ठित मेहमान होटल में आईसीआईसी बैंक एजेंट को महज इसलिए धुन दिया गया क्योंकि वह मुफ्त में स्वाइप मशीन लगाने को तैयार नहीं हुआ। साइन बोर्ड लगाने के दौरान विवाद हुआ। पूरे मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


Body:वॉइस ओवर : प्रियम श्रीवास्तव आईसीआईसीआई बैंक में एजेंट है। जो बैंक का साइन बोर्ड लगाने का काम करता है। इसके अलावा होटल में स्वाइप मशीन भी लगाता है। कार्य के दौरान उसका मेहमान होटल के संचालक बबलू सरदार से विवाद हो गया। इस दौरान संचालक ने एजेंट को चेंबर में बंद कर धुनाई की। पिटाई के बाद पीड़ित पक्ष नगर कोतवाली पहुंचा। जहां 4 नामजद समेत तीन दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।


बाइट : प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि मैं आईसीआईसीआई कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करता हूं । शाइनिंग बोर्ड लगाने को लेकर मैं मेहमान होटल गया था। इस दौरान मेहमान होटल के संचालक बबलू सरदार से विवाद हो गया। इस दौरान उन्होंने फ्री में स्वाइप मशीन की मांगी । मेरे इंकार करने पर उन्होंने कहा कि तुम कहीं नौकरी करने के लायक नहीं हो। इसके बाद भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जिस पर मैंने एतराज जताया। चार-पांच झापड़ मारे। मां बहन की गालियां दी और केविन बंद कर उनके कर्मचारी व बबलू सरदार मुझे पीटे। असहाय समझकर मैं वहां से रोते हुए भागा।


Conclusion:वीओ : बबलू, सरदार , बाउंसर , मनोहर होटल के स्टाफ समेत तीन दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूरे मामले में बस स्टेशन चौकी प्रभारी नियाज अहमद को मामले की जांच सौंपी गई है।




आशुतोष, सुल्तानपुर 94 15049 256
Last Updated : Feb 4, 2020, 4:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.