सुलतानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के स्टार नर्सिंग होम में हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा महिला तीमारदार को पीटने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. क्षेत्राधिकारी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
जाने पूरा मामला
- मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुदनापुर गांव का है.
- यहां एक महिला तीमारदारी के लिए शहर के स्टार नर्सिंग होम में आई थी.
- पार्वती का आरोप है कि देर रात कुछ आकर उसे बिना वजह पीटने लगे.
- यह हॉस्पिटल में तैनात लोग हैं, जो ज्यादा पूछताछ करने पर मरीज व तीमारदारों को सबक सिखाते हैं.
- इसके बाद पीड़िता न्याय की गुहार लगाते हुए नगर कोतवाली पहुंची.
- पुलिस अभिरक्षा में उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया.
- परीक्षण के बाद नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की विवेचना कराई जा रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
- श्याम देव, क्षेत्राधिकारी नगर